लखनऊ: अयोध्या (Ayodhya News) के राजकीय मेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग भर्ती में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. इस मामले में आयोध्या पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि प्रवेश पत्र में लगे फोटो से अभ्यर्थियों के चेहरे न मिलने के बाद ये खुलासा हुआ है. बीएससी नर्सिंग की परीक्षा अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय ने कराई थी.
11 अभ्यर्थियों की पहचान हुई
सीएनईटी-2023 की परीक्षा के माध्यम से कुछ संदिग्ध अभ्यर्थियों ने राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज आयोध्या (Ayodhya News) में काउंसलिंग से प्रवेश लिया था. लेकिन इन अभ्यर्थियों के फोटो प्रवेश पत्र के फोटो से मेल नहीं खा रहे थे. कॉलेज ऑफ नर्सिंग प्रशासन ने ऐसे 11 अभ्यर्थियों की पहचान की थी. इसके बाद इस मामले को पुलिस को सौंप दिया गया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने जांच की तो पता चला कि परीक्षा पास कराने का ठेका लेने वाले गिरोह ने ये खेल किया था.
सॉल्वर ने पास की थी परीक्षा
पुलिस के अनुसार अजय प्रताप सिंह, रीतांशु मौर्य और सचिन राजवंशी को इस मामले में पकड़ा गया है. अजय सिद्धार्थ नगर, रितांशु बाराबंकी और सचिन राजवंशी सीतापुर के खैराबाद का रहने वाला है. इन्होंने रुपये लेकर छात्रों की जगह सॉल्वर को बैठाकर परीक्षा पास कराई थी. बाद में छात्रों ने नर्सिंग कॉलेज में प्रवेश ले लिया था.