13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पुलिसकर्मियों की हर व्यक्ति पर रहेगी नजर

पुलिस संदिग्धों पर भी नजर रखेगी. बिना परिचय पत्र के कोई भी किसी होटल, धर्मशाला, लॉज में बिना परिचय पत्र के किसी को भी रुकने नहीं दिया जाएगा. सिविल ड्रेस में अधिकारी व पुलिसकर्मी रहेंगे, वह सुनिश्चित करेंगे कि आने वाले श्रद्धालु को परेशानी न हो, उनकी जो भी समस्याएं होंगी मौके पर दूर किया जाएगा.

लखनऊ: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के चलते यूपी में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. खासतौर से 22 जनवरी को होने वाले आयोजन में वीवीआईपी व अन्य विशिष्ट लोगों के आगमन के चलते पुलिस विभाग ने विशेष तैयारियां की हैं. पुलिसकर्मियों को यहां ड्यूटी से पहले विशेष प्रशिक्षण दिया गया है.

डीजीपी विजय कुमार के अनुसार राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह और लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम रहेगा. इसलिए अतिविशिष्ट/विशिष्ट महानुभावों की सुदृढ़ सुरक्षा व मानव संशाधन को सुरक्षा विभाग विशेष प्रशिक्षित किया है.

सुरक्षा शाखा ने तीन चरणों में प्रशिक्षण की व्यवस्था की. इसमें प्रथम चरण में वीआईपी के निकट सादे वस्त्रों में सुरक्षा कर्मी (Proximate Security) और सुरक्षा जांच (Checking Frisking Duty) के लिए चयनित पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. Proximate Security की 45 टीमों में 45 पुलिस उपाधीक्षक, 225 निरीक्षक/उप निरीक्षक कुल 270 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किया गया. Checking Frisking Duty में कुल 60 टीमों के 60 उप निरीक्षक, 120 मुख्य आरक्षी / आरक्षी और 120 महिला मुख्य आरक्षी / आरक्षी कुल 300 प्रशिक्षणाथियों को प्रशिक्षित किया गया.

Also Read: UP Breaking News Live: अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर लखनऊ में धारा 144 लागू

सभी कर्मियों को स्मार्ट आई कार्ड दिए गए. इस कार्ड को प्रत्येक सुरक्षाकर्मी के लिए विशिष्ट रूप से डिजाइन किया गया है. जिसमें सिक्योर्ड डायनमिक क्यूआर कोड का प्रयोग किया गया है. इस कोड को स्कैन करने पर प्रत्येक सुरक्षा कर्मी को उसके ड्यूटी संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त हो सकेगी. अन्य सहयोगियों, ड्यूटी की ब्रीफिंग और उनके रुकने से स्थान के विषय में भी जानकारी मिलेगी. यह कार्ड क्यूआर कोडयुक्त है इस पूरी तरह से सुरक्षित है.

संदिग्धों पर रहेगी नजर

पुलिस संदिग्धों पर भी नजर रखेगी. बिना परिचय पत्र के कोई भी किसी होटल, धर्मशाला, लॉज में बिना परिचय पत्र के किसी को भी रुकने नहीं दिया जाएगा. स्थानीय लोगों को सूचना तंत्र के रूप में तैनात किया गया है. सिविल ड्रेस में अधिकारी व पुलिसकर्मी रहेंगे, वह सुनिश्चित करेंगे कि आने वाले श्रद्धालु को परेशानी न हो, उनकी जो भी समस्याएं होंगी मौके पर दूर किया जाएगा.

पीएम की सुरक्षा में एक हजार कर्मी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में एक हजार से अधिक जवानों की तैनाती की गई है. तीन डीआईजी, 17 एसपी, 40 एएसपी, 82 डीएसपी, 90 इंस्पेक्टर, एक हजार से अधिक कांस्टेबल, 4 कंपनी पीएसी भी तैनात रहेगी. स्नाइपर भी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा सीआरपीएफ की 6 कंपनी, पीएसी तीन कंपनी, एसएसफ की नौ कंपनी तैनात की गई हैृ इसके अलावा 300 अन्य पुलिसकर्मी, 47 फायर सर्विस, वायरलस पुलिस, लोकल इंटेलीजेंस, बम डिटेक्शन स्क्वायड, एंटी सबोटाज टीम भी अयोध्या में तैनात की गई है. अन्य राज्यों के बहुभाषी प्रशिक्षु आईपीएस की ड्यूटी लगाई गई है, वह वीवीआईपी की भाषा संबंधी दिक्कतों में मदद करेंगे.

Also Read: Ram Mandir Pran Pratishtha: श्री राम 114 कलश के जल से करेंगे स्नान, प्राण प्रतिष्ठा का एक दिन शेष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें