अयोध्या: प्राण प्रतिष्ठा के चौथे दिन शुक्रवार को श्री रामलला के कई मनमोहक रूप सामने आए. श्यामल रंग के बालक रामलला एक फोटो में अधरों पर मुस्कुराहट लिए दिख रहे हैं, तो दूसरी फोटों में उनके हाथ में सुनहरे रंग का धनुष है. वहीं पूर्ण श्रृंगार के साथ उनकी तीसरी फोटो वायरल हुई है. इन फोटो में बालक रूप में श्री रामलला की छवि मन मोह लेने वाली है.
श्री रामलला की मूर्ति को गुरुवार को गर्भ गृह में स्थापित किया गया था. इसके बाद उनकी जो पहली फोटो सामने आई थी, उसमें उनका पूरा चेहरा पीले कपड़े और आधा शरीर सफेद कपड़े से ढका हुआ था. इसके बाद एक-एक करके कई फोटो वायरल हो गई. जिस फोटो में रामलला का पूरा चेहरा दिख रहा है, उसमें उनके मथे पर तिलक लगा है. लेकिन आंखों पर पट्टी नहीं है. जबकि तीसरी फोटो में पूर्ण श्रृंगार के साथ मूर्ति की आंख पर पट्टी बंधी हुई है. रामलला के इस स्वरूप के सामने आने के बाद श्रद्धालु मंत्र मुग्ध हैं.
Also Read: Ram Mandir Pran Pratishtha: गर्भ गृह में रामलला की मूर्ति की पहली फोटो आई सामने, श्रद्धालु भाव-विभाेर
इससे पहले शुक्रवार को प्राण प्रतिष्ठा के चौथे दिन श्री रामजन्मभूमि स्थित श्री राम प्रतिष्ठा कार्य के अंतर्गत अरणि से प्रकट अग्नि की नवकुंडों में स्थापना की गई. हवन का कार्य भव्यता से हुआ. पहले गणपति आदि स्थापित देवताओं का पूजन, द्वारपालों द्वारा सभी शाखाओं का वेदपारायण, देवप्रबोधन, औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास, कुंड पूजन, पञ्चभूसंस्कार किया गया. इसके बाद ग्रहस्थापन, असंख्यात रुद्रपीठस्थापन, प्रधानदेवतास्थापन, राजाराम-भद्र-श्रीरामयंत्र- बीठदेवता -अङ्गदेवता – आवरणदेवता – महापूजा, वारुणमंडल, योगिनीमंडलस्थापन, क्षेत्रपालमंडलस्थापन, ग्रहहोम, स्थाप्यदेवहोम, प्रासाद वास्तुश्शांति, धान्याधिवास सायंकालिक पूजन व आरती की गई.
वेदपारायण, रामायणपारायण सुश्राव्य हुआ। मंडप में राजा श्री रामभद्र की रचना अत्यंत आकर्षक थी. उसमें सपरिवार रामजी की स्थापना एवं पूजा हुई. सायं पूजन एवं दिव्य आरती की गई. शनिवार 20 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा के पांचवे दिन नित्य पूजन, हवन, पारायण आदि कार्य होगा. प्रातः शर्कराधिवास, फलाधिवास, प्रासाद का 81 कलशों में स्थित विविध औषधियुक्त जल से स्नपन, प्रासाद का अधिवासन, पिंडिका अधिवासन, पुष्पाधिवास, सायंकालिकपूजन एवं आरती होगी.
Also Read: Ayodhya: अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, रामलला और हनुमानगढ़ी के किए दर्शन, देखें फोटो