अयोध्या: रामनगरी में उत्तर प्रदेश और देश की सांस्कृतिक विधाओं का संगम की शुरुआत आज (मकर संक्रांति) से होगी. रामकथा पार्क में देवकी नंदन ठाकुर की कथा होगी. राम की पैड़ी, धर्मपथ, तुलसी उद्यान, सर्किट हाउस के पास, राज सदन, साकेत कॉलेज आदि स्थानों पर दर्शक फरुवाही, भजन, बधावा लोकनृत्य, अवधी लोकगायन आदि से जुड़ी सांस्कृतिक गतिविधियों से परिचित होंगे. श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के साथ ही यह आयोजन सांस्कृतिक अयोध्या की नई थीम से परिचित कराएगा.
रामकथा पार्क में 15 जनवरी से प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर की कथा शुरू होगी. 23 जनवरी तक चलने वाली कथा सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक होगी. अयोध्या में रामकथा का आठ जनवरी से निरंतर आयोजन किया जा रहा है. 70 दिनों तक चलने वाले रामकथा में हर सप्ताह अलग-अलग कथा वाचक रामकथा सुनाएंगे. 8 से 14 जनवरी तक चिन्मयानंद बापू की रामकथा का भक्तों ने आनंद लिया था.
Also Read: Ayodhya Ram Mandir: सीएम योगी ने 50 ई-बसों और 25 ई-ऑटो को दिखाई हरी झंडी, डिजिटल टूरिज्म एप का भी किया शुभारंभ
-
राम की पैड़ी पर महाराष्ट्र के शैलेष भागवत शहनाई वादन करेंगे
-
महाराष्ट्र के हर्ष वर्धन का सारंगी वादन
-
दिल्ली के शाश्वत मंडल का भजन
-
अनुज मिश्र का कथक
-
ज्योति श्रीवास्तव का ओडिशी नृत्य
-
अंजना झा व सुरभि शुक्ला का कथक प
-
मीनू ठाकुर राम की पैड़ी पर कुचिपुड़ी नृत्य पेश करेंगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सार्वजनिक स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों को कराने का दिशा-निर्देश दिया था. इसी क्रम में मकर संक्रांति (15 जनवरी) पर साकेत पेट्रोल पंप के समीप बस्ती के शशिकांत दुबे का भजन और अयोध्या के शीतला प्रसाद वर्मा का फरुवाही लोकनृत्य होगा. धर्मपथ पर अयोध्या के ही राजेश गौड़ का कहरवा लोकनृत्य होगा. गोंडा की श्वेता सिंह भजन व लोकगीत प्रस्तुत करेंगी. रामघाट हाल्ट पर रमा प्रजापति बधावा लोकनृत्य से रूबरू कराएंगी. मानवेंद्र दास-मानस दास भजन की गंगा में डुबकी लगवाएंगे. साकेत कॉलेज के पास सुल्तानपुर के दयाशंकर पांडेय का अवधी लोकगायन, प्रकृति यादव का लोकनृत्य होगा. पराग डेयरी पर मुकेश कुमार की फरुवाही लोकनृत्य, तुलसी उद्यान मंच पर झांसी के सीताराम कुशवाहा का भजन और जौनपुर के अशोक कुमार का लोकगायन होगा. प्रयागराज के ओमप्रकाश शर्मा शहनाई वादन करेंगे.
Also Read: Army Day Parade: आर्मी सिम्फनी बैंड कॉन्सर्ट के साथ लखनऊ में सेना दिवस 2024 समारोह शुरू
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन बुंदेलखंड के कलाकारों को भी ले जाने की तैयारी चल रही है. झांसी जनपद के मऊरानीपुर क्षेत्र के रहने वाले लोक कलाकार और गायक रामाधीन आर्य ने बताया कि वे अपने दल के साथ अयोध्या में 22 जनवरी को बुंदेली भाषा में भजन प्रस्तुत करेंगे. उनके दल में 15 सदस्य हैं और दल के सभी सदस्य 22 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर उल्लास में हैं. यह एक ऐतिहासिक दिन होगा जब हम अयोध्या में भगवान के भजन प्रस्तुत कर रहे होंगे. हम वहां बुंदेली भाषा में भगवान के भजन प्रस्तुत करेंगे। हमारे दल के सभी सदस्य तैयारी में जुटे हैं.
Also Read: UP News: मशहूर शायर मुनव्वर राणा का निधन, एसजीपीजीआई में चल रहा था इलाज