लखनऊ: समाजवादी पार्टी को बलिया (Ballia News) में बड़ा झटका लगा है. वहां के वरिष्ठ नेता नारद राय ने सपा को छोड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंच से मेरा नाम भूल गए. वो ये नहीं कह पाए की बलिया में हुए विकास कार्य में नारद राय का योगदान है. उन्होंने ये भी कहा कि यदि इन सब के बावजूद कोई बात करता और गलती मानता तो पार्टी छोड़ने की नौबत नहीं आती.
एक्स पर दी जानकारी
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान से तीन दिन पहले समाजवादी पार्टी को बलिया (Ballia News) में बड़ा झटका लगा है. वहां के बड़े जमीनी नेता नारद राय ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने सोमवार रात को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस मुलाकात का फोटो भी सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर डाला है. उन्होंने लिखा है कि दुनिया में भारत का डंका बजाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह के संकल्प, समाज के अंतिम पंक्ति में बसे ग़रीब को मज़बूत करने वाली सोच और राष्ट्रवादी विचारधारा को मज़बूत करूँगा. अंत में उन्होंने लिखा है कि जय जय श्री राम.
स्व. मुलायम सिंह यादव को याद किया
समाजवादी पार्टी छोड़ने से पहले नारद राय (Narad Rai) ने एक्स पर एक संदेश पोस्ट किया है. जिसमें वो स्व. मुलायम सिंह यादव को याद कर रहे हैं. उन्होंने लिखा है कि ‘स्व. नेता जी का सेवक रहा हूं, नेता जी ने कहा था यदि अपने लोगों के सम्मान पर आंच आये तो किसी से भी बग़ावत कर जाना लेकिन झुकना मत! नेता जी आपका दिया गुरु मंत्र अंतिम सांस तक याद रखूंगा और अपने लोगों के लिए सदैव लड़ूँगा! जय बाग़ी बलिया, जय राजनारायण, जय जनेश्वर, जय मुलायम.