बलिया: छात्रों से भरी एक पिकअप वैन बलिया (Ballia News) के फेफना थाना क्षेत्र के कपूरी नारायण पुर गांव के पास अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई. इस दुर्घटना में एक छात्र की मौत और कई के घायल होने की जानकारी सामने आई है. सभी छात्र लिफ्ट लेकर स्कूल जा रहे थे, तभी ये दुर्घटना हुई. पिकअप में लगभग 15 छात्र सवार थे. सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.
स्कूल जाते समय हुई दुर्घटना
नागाजी स्कूल के छात्र शनिवार सुबह स्कूल जा रहे थे. रास्ते में उन्हें खाली पिकअप वैन दिखी तो सभी उसमें सवार हो गए. छात्रों को लेकर चली पिकअप वैन अचानक रास्ते में अनियंत्रित हो गई और खड़े ट्रक से जा टकराई. इससे कक्षा नौ के छात्र यश प्रताप सिंह पुत्र राकेश सिंह निवासी लक्ष्मणपुर पिपरा नरही की मौत हो गई. जबकि अजीत सिंह, आदित्य सिंह, भानू, चित्रांश सिंह, सुशांत, रोहित यादव, शिवम, अनमोल, सुमित, सोनू, विशाल बुरी तरह से घायल हो गए. दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद फेफना विधायक संग्राम सिंह, बांसडीह विधायक केतकी सिंह, डीएम प्रवीण कुमार, एसपी विक्रम वीर सिंह भी मौके पर पहुंच गए. बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. दो बच्चों को गंभीर घायल होने के कारण बीएचयू रेफर किया गया है. पिकअप वैन का ड्राइवर भी हादसे में बुरी तरह से घायल है.
गाड़ी में ही फंसा रहा ड्राइवर
इस हादसे में पिकअप वैन का ड्राइवर दुर्घटना के बाद केबिन में ही फंसा रहा. मौके पर पहुंची पुलिस ने केबिन को काटकर ड्राइवर को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने बच्चों को पिकअप में बैठने से मना किया था, लेकिन वो माने नहीं. दुघर्टना में एक छात्र को अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित किया गया. वहीं एक अन्य छात्र की बीएचयू ले जाते समय रास्ते में मौत होने की सूचना है.