30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेशी महिला सानिया अख्तर बोली- सौरभ 10 करोड़ देगा तो भी तलाक नहीं दूंगी, बेटे को दिलाऊंगी हक

Sonia Akhtar News: बांग्लादेशी महिला सानिया अख्तर ने कहा कि सौरभ मुझे 10 करोड़ देगा तब भी उसे तलाक नहीं दूंगी. न ही कभी छोडूंगी. मैंने उसके साथ शादी की है, उसको निभाना ही पड़ेगा. उसके बेटे को भी बाप की जरूरत है. मैं बेटे को हक दिलाऊंगी.

Sonia Akhtar News: बांग्लादेश से नोएडा पहुंची सानिया अख्तर का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सानिया अपना कदम पीछे नहीं खींच रही है तो सौरभ उसे अपने साथ रखने को तैयार नहीं है. सानिया का कहना है कि सौरभ ने शादी की है तो उसे निभाना पड़ेगा. बुधवार को दोनों पुलिस के सामने पेश हुए और दोनों ने अपनी-अपनी बातें रखीं. वहीं सानिया अपने पति के घर पर वकील के साथ पहुंची. इस मामले में नोएडा पुलिस की महिला इकाई मामले की जांच में जुटी हुई है.

दरअसल, बांग्लादेश से एक साल के बच्चे के साथ नोएडा आई सानिया अख्तर व सूरजपुर थाना क्षेत्र में स्थित शिवालिक होम्स हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले सौरभ कांत तिवारी दोनों ने बुधवार को पुलिस अधिकारियों के सामने अपना पक्ष रखा. सानिया अख्तर का दावा है कि डीसीपी के सामने दोनों लोग उपस्थित हुए और सौरभ ने वहां माना कि उसने धर्म परिवर्तन कर शादी की थी और बच्चा उसका है.

हालांकि, साथ रखने से अब मना कर रहा है. सानिया का कहना है कि जिंदगी भर सौरभ के साथ रहूंगी और इसे छोडूंगी नहीं. शादी किया है तो उसे निभाना पड़ेगा. मेरे बेटे को इसके पिता की जरूरत है. वहीं सौरभ अभी भी सानिया व उसके परिजनों पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है.

नोएडा पुलिस की टीम लगातार दोनो लोगों से बातचीत कर रही है और दोनों से सबूत लेकर इकट्ठा कर रही है. दरअसल सानिया अख्तर छह महीने के टूरिस्ट वीजा पर भारत आई है और सौरभ की तलाश उसने अपने स्तर पर की. जब सौरभ का पता नहीं चला तब वह महिला थाने में जाकर इस मामले की शिकायत की. सानिया का दावा है कि जब वह भारत आई तब सौरभ के बारे में शादीशुदा होने का पता चला और उसका 20 साल का एक बेटा भी है. सानिया को पुलिस सुरक्षा में नोएडा के एक सेंटर पर रखा गया है.

Also Read: बांग्लादेश से बच्चा लेकर नोएडा पहुंची सानिया, ढाका में तीन साल पहले सौरभ से की थी शादी, जानें पूरा मामला
यह है मामला

सानिया अख्तर ने पुलिस से शिकायत की है कि सौरभकांत ढाका की एक कंपनी कल्टी मैक्स एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में काम करता था और इसी दौरान 14 अप्रैल 2021 को सौरभ ने बांग्लादेश में ही मेरे साथ निकाह किया था. फिर उसे छोड़ कर भारत आ गया. सौरभ बांग्लादेश में 4 जनवरी 2017 से 24 दिसंबर 2021 रहा था. अब सानिया एक साल के बेटे के साथ सौरभ को ढूंढने नोएडा आई है.

नोएडा पुलिस पर भरोसा, सच आएगा सामने- सानिया

इस मामले में सानिया का कहना है कि उसे नोएडा पुलिस पर पूरा भरोसा है. नोएडा पुलिस की जांच में सच्चाई सामने आएगी. सानिया ने वकील भी हायर किया है और वकील के साथ कानून की लड़ाई लड़ने की बात कह रही है. सानिया ने कहा उसके पास सभी तरह के सबूत हैं और सबूत लेकर भारत आई है. उसे न्याय चाहिए.

पुलिस ने कराया दोनों को आमने-सामने

सोनिया अख्तर और सौरभ कांत को पुलिस ने बुधवार को आमने-सामने काराया. दोनों ने कुछ दस्तावेज रखे. इस दौरान सानिया ने कई कागजात पेश किए और सौरभकांत को अपने बेटे अन्नू का पिता बताया तो सौरभ भी इनकार नहीं कर पाया. दोनों करीब एक घंटे तक आमने-सामने रहे. इस दौरान सोनिया ने बच्चे के जन्म प्रमाणपत्र पर सौरभ का नाम होने समेत कई ऐसे सबूत पेश किए जिससे उसकी बातों को बल मिला.

महिला अधिकारी के सामने सोनिया ने कहा कि वह सिर्फ अपने पति को घर वापस ले जाने के लिए भारत आई है. वहीं सानिया अख्तर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह कह रही है कि चाहे उनको 10 करोड़ रुपए का ऑफर दें, लेकिन स्वीकार नहीं करेंगी. वह केवल अपने पति को लेकर जाएगी. यह उनकी और उनके बेटे की जिंदगी का सवाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें