15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्‍योहार-शादियों का सीजन होने वाला है शुरू, 30 हजार में इस बिजनेस की करें शुरूआत, हर महीने कमाए 1 लाख से अधिक

अगले महीने से त्‍योहारों और शादियों का सीजन शुरू होने वाला है. इसके लिए तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में बाजार को नए अवसर और व्यापार भी मिलना तय है. हर व्यवसायी इस मौके का लाभ लेना चाहता है. अगर आप भी इस अवसर का फायदा उठाना चाहते हैं तो पढ़ें ये टिप्स.

आजकल हर युवा रोजगार के लिए परेशान है। सरकारी नौकरी जल्दी मिल नहीं रही और प्राइवट सेक्टर में आवेदन कर के थक गया है। अगर प्राइवेट सेक्टर में नौकरी मिल भी जाए तो वर्क प्रेशर से परेशान ही रहता है। इसलिए आज कल लोग खुद का कुछ व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं ताकि सुकून से रह सकें। यहां आपको कुछ ऐसे व्यवसाय की जानकारी देंगे, जिसे शुरू करके आप भी मालामाल हो सकते हैं. यह महीना लगभग खत्म होने को है. अगले महीने से त्‍योहारों और शादियों का सीजन शुरू होने वाला है.

इसके लिए तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में बाजार को नए अवसर और व्यापार भी मिलना तय है. हर व्यवसायी इस मौके का लाभ लेना चाहता है. अगर आप भी इस अवसर का फायदा उठाना चाहते हैं तो इस आसान से बिजनेस आइडिया पर काम करना शुरू कर दें. ऐसा नहीं है कि यह बिजनेस सिर्फ शादियों और त्‍योहारों पर ही चलता है, बल्कि सालभर इसकी डिमांड रहती है.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं लाइटिंग और डेकोरेशन बिजनेस की. शादी हो या पार्टी, या फिर त्‍योहारों पर घर की सजावट करनी हो, इस बिजनेस की काफी डिमांड रहती है. आगे नवरात्र का सीजन आ रहा तो देशभर में जगह-जगह पंडालों के सजावट की भी जरूरत होगी. ऐसे में भारी डिमांड के कारण मुंह मांगे पैसे भी मिलते हैं. यह बिजनेस ऐसा है कि इसमें बार-बार निवेश की भी जरूरत नहीं होती है. एक बार पैसे लगाकर आप बार-बार इससे कमाई कर सकते हैं.

बहुत दिलचस्प है यह बिजनेस

ऐसा नहीं है कि सजावट का बिजनेस नीरस वाला काम है. आप जैसे-जैसे इसमें महारत हासिल करते जाएंगे, आपको मजा आने लगेगा. यह काफी क्रिएटिविटी वाला बिजनेस है और आपके काम पर सबकी नजर जाती है, जिससे आपको अगला क्‍लाइंट मिलने में भी टाइम नहीं लगता. आपकी जानकारी और कला के हिसाब से इसमें पैसा भी खूब मिलता है. काम अच्‍छा रहा तो आपकी बुकिंग एक दिन के लिए भी खाली नहीं जाएगी.

Also Read: Aaj Ka Rashifal 24 सितंबर 2023: मेष से लेकर मीन, जानें बिजनेस-करियर, सेहत को लेकर कैसा रहेगा दिन, आज का राशिफल
बिजनेस शुरू करने से पहले रिसर्च जरूरी

डेकोरेशन का बिजनेस शुरू करने से पहले आपको मार्केट की रिसर्च कर लेना जरूरी होगा. आपको यह जानना भी जरूरी है कि मार्केट में अभी किस तरह की सजावट और प्रोडक्‍ट की डिमांड है और उसी तरह के प्रोडक्‍ट आपको भी खरीदने होंगे. निवेश करते समय इसे ध्‍यान में रखना जरूरी है, क्‍योंकि इसी आधार पर आपको काम भी मिलेगा और पैसा भी.

इस बिजनेस में कम से कम इतना करना होगा निवेश

वैसे तो आप डेकोरेशन का बिजनेस महज 10 हजार रुपये के निवेश से भी शुरू कर सकते हैं, लेकिन बेहतर होगा कि आप मार्केट रिसर्च करके डिमांड वाले प्रोडक्‍ट अपने पास रखें और 40 से 50 हजार रुपये लगाकर ठीक-ठाक बिजनेस शुरू करें. इसमें खरीदे प्रोडक्‍ट जल्‍द खराब नहीं होते और आप उनका इस्‍तेमाल सालोंसाल कर सकते हैं.

Also Read: PM Kisan Yojana 2023: कब तक आ सकती है 15वीं किस्त, जानें कैसे करें पीएम किसान योजना के लिए आवेदन
यहां जानें इतना होगा फायदा

फायदे की बात की जाए तो इस बिजनेस में 40-45 फीसदी का सीधा मार्जिन मिलता है. डेकोरेशन का काम भी अमूमन एक रात के लिए होता है और उसमें भी आपकी मेहनत महज 2-3 घंटे की रहती है. एक रात की बुकिंग के लिए भी आपको आराम से 5 से 10 हजार रुपये मिल जाते हैं. इसमें से आधी रकम आपकी लागत और काम पर रखे लोगों की पगार में चली जाती है तो भी आपको हर महीने आराम से 1 लाख रुपये का फायदा हो सकता है.

इस पेड़ की भी खेती कर कमा सकते हैं करोड़ों रुपये

मंहगाई के जमाने में हर कोई नौकरी व व्यापार के साथ ही साइड बिजनेस करना चाहता है. ज्यादातर लोग जमीन या कोई प्रॉपर्टी खरीदते हैं. अगर आपके पास भी थोड़ी बहुत जमीन है या खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको एक ऐसी खेती करने का आइडिया दे रहे हैं, जिसमें आप लाखों रुपये आराम से कमा सकते हैं. ये काम आप नौकरी व व्यवसाय के साथ आसानी से शुरू कर सकते हैं.

ये बिजनेस है चंदन का. चंदन के पेड़ से मिलने वाले फायदे के आगे ये सब छोटे पड़ जाते हैं. आज चंदन के पेड़ों का बाग लगाकर कुछ ही सालों में लखपति नहीं करोड़पति बन सकते हैं. हालांकि, इसके लिए थोड़ा सब्र जरूर रखना होता है. यह एक लंबी अवधि के निवेश के रूप में देखा जा सकता है.

कैसे करें चंदन की खेती

चंदन के पेड़ों को दो तरीकों से तैयार किया जा सकता है. पहला ऑर्गेनिक और दूसरा परंपरागत तरीके से तैयार किया जाता है. ऑर्गेनिक तरीके से चंदन के पेड़ तैयार करने में करीब 10 से 15 साल लगते हैं और वहीं परंपरागत तरीके से पेड़ को तैयार होने में करीब 20 से 25 साल का समय लगता है. इसे शुरू के 8 सालों तक किसी बाहरी सुरक्षा की जरूरत नहीं होती है.

उसके बाद इसमें खुशबू आने लगती है. लिहाजा ऐसे में इसके चोरी-छिपे काटे जाने का डर रहता है. इसलिए आपको पेड़ को पूरी तरह तैयार होने तक उसे जानवरों और अन्य लोगों से बचाकर रखना होगा. इसके पेड़ रेतीले और बर्फीले इलाकों को छोड़कर हर जगह उगाए जा सकते हैं.

कम से कम 5-10 पेड़ में ही हो जाएगी मोटी कमाई

अगर आप चंदन का एक पेड़ लगाते हैं तो साल में आप 3 से 5 लाख रुपये तक कमा सकते हैं. वहीं अगर आप 5-10 पेड़ भी लगा लेते हैं तो आपको साल की मोटी कमाई हो जाएगी. इसी तरह अगर आप 100 पेड़ लगाने में कामयाब रहते हैं और बड़े होने पर उनकी लकड़ी बेचते हैं तो आपको 5 करोड़ रुपये तक की कमाई हो सकती है. वहीं अगर लागत की बात कि जाए तो दो से ढाई साल का चंदन का एक पौधा 150-200 रुपये में मिल जाएगा.

सरकार के कानून का भी रखें ध्यान

अगर आप भी चंदन की बागवानी का मन बना रहे हैं तो एक बात और जान लीजिए. साल 2017 में सरकार ने कानून बनाकर चंदन की लकड़ी की खरीद-बिक्री पर पूरी तरह रोक लगा दी है. यानी कि आप चंदन के पेड़ लगा तो सकते हैं लेकिन उसकी लकड़ी केवल सरकार को ही बेच सकते हैं. इसके लिए वन विभाग को सूचना देनी होती है. विभाग के अधिकारी आकर आपसे चंदन के पेड़ खरीदते हैं और काट कर ले जाते हैं. ऐसा करने पर भी हर साल लाखों से लेकर करोड़ों रुपये तक फायदा होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें