लखीमपुर में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान एक महिला के साथ हुए दुर्व्यवहार मामले में सीएम योगी एक्शन में आ गये हैं, उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया है और सीओ, इलाके के पुलिस इंस्पेक्टर सहित छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.
सीएम योगी ने कहा कि किसी को भी माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जायेगी और मामले की पूरी जांच होगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.
Due to gravity of the incident, a magisterial inquiry at dist level has been ordered. We also submitted a detailed report to EC. Two people have been booked. Action being undertaken for arrests: Arvind Kumar Chaurasiya, Lakhimpur DM on misbehaviour with Ritu Singh. pic.twitter.com/dYzsfgnsrS
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 9, 2021
लखीमपुर में नामांकन के लिए पहुंची महिला के साथ हुए दुर्व्यवहार मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. जिले के डीएम अरविंद कुमार चौरसिया ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला स्तर पर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि हमने चुनाव आयोग को एक विस्तृत रिपोर्ट भी सौंपी है.
पीड़ित महिला ने एएनआई को बताया कि मैं अपना नामांकन दाखिल करने के लिए आयी थी. लेकिन उन लोगों ने मेरा नामांकन पत्र फाड़ दिया. वे मेरा पर्स लेकर भाग गये और मेरे कपड़े फाड़ दिये. पुलिस वहां पर खड़ी थी लेकिन वह चुपचाप खड़ी थी.
गुरुवार को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक महिला के साथ दुर्व्यवहार की पुष्टि हुई.जिस महिला के साथ दुर्व्यवहार हुआ है वो समाजवादी पार्टी की समर्थक है. बताया जा रहा है कि कल उत्तर प्रदेश में नामांकन की अंतिम तारीख थी और कई जगहों पर भाजपा और सपा के समर्थक आपस में भिड़ गये थे. कुछ वैसा ही नजारा लखीमपुर में भी देखने को मिला.
Posted By : Rajneesh Anand