20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी में कोल्ड स्टोरेज ढहा, मलबे में दबकर पांच मजदूरों की मौत, 11 का रेस्क्यू, NDRF और SDRF ने संभाल मोर्चा

Lucknow: संभल के चंदौसी स्थित इस्लाम नगर रोड पर आलू से भरे कोल्ड स्टोरेज की छत गुरुवार को अचानक गिर पड़ी. मलबे में दबने से पांच मजदूरों की मौत हो गई और अभी तक 11 लोगों को बचा लिए गए हैं. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बचाव अभियान चला रही हैं.

Lucknow: संभल के चंदौसी स्थित इस्लाम नगर रोड पर आलू से भरे कोल्ड स्टोरेज की छत गुरुवार को अचानक गिर पड़ी. छत के मलबे और आलू के नीचे, वहां काम कर रहे लगभग 25 मजदूरों के दबने की आशंका जतायी गई है. मौके पर कई जेसीबी के जरिए मलबा हटाने का प्रयास जारी है. मलबे में दबने से पांच मजदूरों की मौत हो गई और अभी तक 11 लोगों को बचा लिए गए हैं. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बचाव अभियान चला रही हैं.

संभल में हादसा

दरअसल गुरुवार दोपहर को चंदौसी में इस्लाम नगर रोड पर एआर कोल्ड स्टोरेज में रैक बनाकर आलू भरा जा रहा था. रैक ओवरलोड होने के कारण गिर पड़ी. उसके साथ कोल्ड स्टोरेज की छत भी नीचे आ गिरी. हादसे के दौरान कई मजदूर मौके पर थे. अब तक 11 लोगों को बचाया गया है. और पांच लोगों की मौत हो गई है.

आक्रोशित लोगों ने की तोड़फोड़

हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने कोल्ड स्टोरेज के केबिन में तोड़फोड़ की. जानकारी होने पर प्रशासन और पुलिस के अफसर मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन को तेजी से शुरू किया गया. इसके लिए करीब कई जेसीबी लगाई गई हैं. इस दौरान लोगों की पुलिस प्रशासन से नोकझोंक भी हुई. उन्होंने जेसीबीस के जरिए राहत कार्य धीमी गति से चलने का आरोप लगाया. अधिकारियों ने उन्हें समझाकर शांत किया.

स्थानीय लोग भी कर रहे मदद

मौके पर स्थानीय लोग भी मलबा हटाने में मदद कर रहे हैं. जिन लोगों के दबे होने की संभावना है, उनके परिजन भी मौके पर हैं. लोग रेस्क्यू ऑपरेशन के मद्देनजर फायर बिग्रेड की टीमों के साथ, स्वास्थ्य विभाग के एंबुलेंस को मौके पर तैनात कर दिया गया है.

Also Read: संभल में बड़ा हादसा: कोल्ड स्टोरेज की छत ढही, 25 लोगों के दबे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी क्या बताया अधिकारी ने

जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया अब तक हमने 11 लोगों को बचाया है और 5 लोगों की मृत्यु हुई है. NDRF अपने खोजी कुत्तों की मदद से फंसे लोगों को ढूंढ रहे हैं. हमने सुबह के लिए अपने बल को बढ़ाया है. NDRF और SDRF की दूसरी टीमें भी सुबह तक आएंगी. हमारी कोशिश इसको जल्द से जल्द खत्म करने का है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें