22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: कांग्रेस के 28 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी, राजा भैया के खिलाफ योगेश यादव को टिकट

कांग्रेस पार्टी ने अमेठी से आशीष शुक्ला को टिकट दिया है. वहीं, कुंडा से जनसत्ता दल के रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से मुकाबले के लिए योगेश यादव को मैदान में उतारा है.

UP Congress Candidates List: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को 28 अन्य उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में पांचवें, छठे और सातवें फेज के प्रत्याशियों का नाम शामिल किया गया है. कांग्रेस पार्टी ने अमेठी से आशीष शुक्ला को टिकट दिया है. वहीं, कुंडा से जनसत्ता दल के रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से मुकाबले के लिए योगेश यादव को मैदान में उतारा है. यूपी में पांचवें, छठे और सातवें चरण की वोटिंग 27 फरवरी, 3 और 7 मार्च को होगा.

किस सीट से किसे मिला टिकट?

  1. अमेठी- आशीष शुक्ला

  2. इसौली- बीएम यादव

  3. कुंडा- योगेश यादव

  4. विश्वनाथगंज- प्रशांत सिंह

  5. चायल- तलत अजीम

  6. सोरांव- मनोज पासी

  7. फूलपुर- सिद्धनाथ मौर्य

  8. हांडिया- रीना देवी बिंद

  9. मेजा- माधवी राय

  10. करछना- रिंकी सुनील पटेल

  11. इलाहाबाद पूर्व- तस्लीमुद्दीन

  12. कोरांव- रामकृपाल कोल

  13. कटेहरी- निशात फातिमा

  14. बलहा- किरण भारती

  15. महषी- राजेश तिवारी

  16. तरबगंज- त्वरिता सिंह

  17. मानकपुर- संतोष कुमार

  18. गौरा- रामप्रताप सिंह

  19. कपिलवस्तु- देवेंद्र सिंह गुड्डू

  20. कैंपिरयरगंज- सुरेद्र निषाद

  21. सहजनवां- मनोज यादव

  22. चौरा चौरी- जितेंद्र पांडेय

  23. बांसगांव- पूनम आजाद

  24. चिल्लूपार- सोनिया शुक्ला

  25. खड्डा- धनंजय सिंह पहलवान

  26. पडरौना- मो. जहीरुद्दीन

  27. फाजिलनगर- सुनील मनोज सिंह

  28. घोसी- प्रियंका यादव

Also Read: UP Election 2022: कांग्रेस का दुख खत्म नहीं होता… तरबगंज से पार्टी प्रत्याशी सविता पांडेय BJP में शामिल
28 प्रत्याशियों में 10 महिलाओं का नाम शामिल

कांग्रेस पार्टी ने तरबगंज सीट से त्वरिता सिंह को टिकट दिया है. इसके पहले सविता पांडेय के तरबगंज विधानसभा सीट से लड़ने की खबर आई थी. एक दिन पहले रविवार (6 फरवरी) को सविता पांडेय ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी. इसके बाद कांग्रेस ने तरबगंज सीट से प्रत्याशी को बदल दिया है. मानकपुर से कमला सिसौदिया की जगह संतोष कुमारी और गौरा से सत्येंद्र दुबे की जगह रामप्रताप सिंह को टिकट दिया गया है. कांग्रेस की लिस्ट में 28 प्रत्याशियों में 10 महिलाएं शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें