16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus UP Update : मथुरा में नर्स भी कोरोना पॉजिटिव, संभल में Covid-19 के 8 मरीज पाये जाने से हड़कंप

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक अस्पताल के पृथक वार्ड में तैनात एक नर्स कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गयी है. इसी के साथ मथुरा में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर पांच हो गयी है.

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक अस्पताल के पृथक वार्ड में तैनात एक नर्स कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गयी है. इसी के साथ मथुरा में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर पांच हो गयी है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शेर सिंह ने बताया, ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं आइसीएमआर के नियम के मुताबिक पृथक वार्ड में ड्यूटी करने वाले स्टाफ के हर सदस्य के नमूनों की जांच हर सप्ताह की जाती है. जिसके लिए 25 सैंपल भेजे गये थे. जिनमें उक्त नर्स संक्रमित पायी गयी है. उसे पृथक वार्ड में भर्ती कर इलाज प्रारंभ कर दिया गया है.’

संभल : आठ कोरोना मरीज पाये जाने से हड़कंप

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण से अब तक अछूते रहे संभल जिले में सोमवार को 8 लोगों के कोरोना संक्रमित पाये जाने से हड़कंप मच गया. इसके मद्देनजर सराय तारिन कस्बे को हॉट स्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया है. संभल की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अमिता सिंह ने बताया कि मुरादाबाद के अस्पताल में भर्ती संभल निवासी दो लोगों की सोमवार को और बाकी 6 लोगों की मंगलवार को कोराना संक्रमण की पुष्टि करने वाली जांच रिपोर्ट आयी.

कस्बे को हॉट स्पॉट घोषित करके उसके तीन किलोमीटर क्षेत्र को कर दिया गया सील

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अमिता सिंह ने बताया कि संभल जिले में इससे पहले एक भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं था. पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि ये सभी मामले सराय तारीन कस्बे में पाये गये हैं, लिहाजा इस कस्बे को हॉट स्पॉट घोषित करके उसके तीन किलोमीटर क्षेत्र को सील कर दिया गया है.

यूपी के मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को दिये लोगों की मदद करने के निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे उनके जिलों में मौजूद अन्य राज्यों के लोगों और विदेशी नागरिकों की सहायता के लिए जिला स्तर पर एक नोडल अधिकारी नामित करें. मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि इन नोडल अधिकारियों को विभिन्न राज्यों के लिये शासन द्वारा तैनात किये गये राज्य नोडल अधिकारियों का विवरण फोन नंबर आदि उपलब्ध कराया जाये.

एक सरकारी बयान के मुताबिक मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने यह निर्देश समस्त जिलाधिकारियों को दिये हैं. उन्होंने कहा कि जिले में अन्य प्रदेशों के लोगों एवं विदेशी नागरिकों से संपर्क कर यह सुनिश्चित किया जाये कि उन्हें भोजन, सुरक्षा, चिकित्सा आदि के संबंध में कोई कठिनाई नहीं हो. साथ ही इन सभी व्यक्तियों से यह अनुरोध किया जाये कि वे जहां पर हैं, वहीं रहें, कहीं अन्यत्र जाने का प्रयास न करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें