23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: ओमिक्रॉन संकट के बीच तय समय पर उत्तर प्रदेश में चुनाव, आयोग बोला- सभी दलों की सहमति

चुनाव को देखते हुए पांच जनवरी को वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा. इसके पहले कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए उत्तर प्रदेश चुनाव टालने की बात कही जा रही थी. आयोग ने चुनाव तय वक्त पर कराने का ऐलान किया है.

UP Election Timings: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर चुनाव आयोग की टीम ने गुरुवार को लखनऊ में अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की. आयोग ने बताया कि सभी दलों के प्रतिनिधियों से चुनाव को लेकर बात की गई है. सभी दलों ने तय समय पर चुनाव कराने की बात कही है. खास बात यह है कि इस बार वोटिंग की टाइमिंग एक घंटे बढ़ाई गई है. सुबह 8 से शाम 6 बजे तक मतदान कराए जाएंगे.

चुनाव को देखते हुए पांच जनवरी को वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा. इसके पहले कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए उत्तर प्रदेश चुनाव टालने की बात कही जा रही थी. आयोग ने चुनाव तय वक्त पर कराने का ऐलान किया है.

राज्य में मतदाताओं की कुल संख्या 15 करोड़ से अधिक है. 52.8 लाख नए मतदाताओं को शामिल किया गया है. इसमें 23.92 लाख पुरुष और 28.86 लाख मतदाता महिला हैं. युवा मतदाता (18-19 साल के बीच) की संख्या 19.89 लाख है.

सुशील चंद्रा, मुख्य चुनाव आयुक्त

कोरोना संकट के बीच जनसभाओं से जुड़े सवाल के जवाब में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि हमने उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव से बात की है. जब विधानसभा चुनाव की डेट्स का ऐलान होगा, उस समय कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए गाइडलाइंस से जुड़े दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे.

राजधानी लखनऊ में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा है कि सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात हुई है. सभी ने कोरोना गाइडलाइंस के बीच चुनाव कराने की मंशा जाहिर की है. उन्होंने बताया कि मार्च में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है.

सभी दलों ने निष्पक्ष चुनाव कराने की बात कही है. हमने पुलिस, शासन के अधिकारियों से मुलाकात की है. राज्य में निष्पक्ष और भय मुक्त चुनाव कराए जाएंगे. प्रलोभन फ्री चुनाव कराना प्राथमिकता है.

सुशील चंद्रा, मुख्य चुनाव आयुक्त

अगले साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव

अगले साल उत्तर प्रदेश समेत पंजाब, गोवा, उत्तराखंड, मणिपुर में चुनाव होने वाले हैं. इसमें उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा राज्य है. सभी राज्यों में मार्च में विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होगा. माना जा रहा है कि जनवरी में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा. इसके बाद फरवरी में मतदान होंगे.

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ी बातें

  • सुबह 8 से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जाएगा

  • मतदान से जुड़े सारे कर्मी वैक्सीनेटेड किए जाएंगे

  • 2017 के विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत- 61

  • 2019 के लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत- 59

  • सभी बूथों में वीवीपैट मशीन इंस्टॉल कराए जाएंगे

  • 1 लाख बूथों से लाइव वेब कास्टिंग कराई जाएगी

  • 5 जनवरी को फाइनल वोटर लिस्ट का प्रकाशन

  • रैलियों में कोरोना गाइडलाइंस के पालन की चिंता

  • बुजुर्गों-दिव्यांगों को घर पर वोट डालने की सुविधा

  • उत्तर प्रदेश में 52 फीसदी नए मतदाता बढ़े

  • प्रदेश में महिला मतदाताओं की संख्या भी बढ़ी

  • 400 मॉडल पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे

  • हर क्षेत्र में आदर्श पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे

  • प्रदेश में 800 महिला पोलिंग बूथ बनेंगे

  • दूसरे पहचान पत्र से भी डाले जाएंगे वोट

Also Read: UP News: मुख्य सचिव बनते ही DS Mishra ने पीएम मोदी का जताया आभार, यूपी चुनाव को लेकर कही ये बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें