30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Exit Poll 2024: यूपी में एक्जिट पोल को लेकर अलग-अलग दावे, ब्रजेश पाठक बोले 400 पार, अखिलेश यादव ने बताई क्रोनोलॉजी

Exit Poll 2024 लोकसभा चुनाव खत्म होते ही सबकी नजर एक्जिट पोल पर है. हर व्यक्ति अपने हिसाब से एक्जिट पोल की व्याख्या कर रहा है.

लखनऊ: यूपी में एक्जिट पोल (Exit Poll 2024) को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. बीजेपी के नेता एक्जिट पोल के अनुमानित नतीजों पर खुश हैं, वहीं विपक्ष में बैठे अखिलेश यादव इसकी क्रोनोलॉजी समझा रहे हैं.

एक्जिट पोल बीजेपी की आशा के अनुरूप: ब्रजेश पाठक
यूपी सरकार के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कहना है कि एक्जिट पोल (Exit Poll 2024) के नतीजे बीजेपी की आशा के अनुरूप हैं. 4 तारीख को जब मतगणना होगी बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए चार सौ पार करेगा.

मनोवैज्ञानिक दबा बना रहे: शिवपाल सिंह यादव सपा नेता शिवपाल यादव ने बदायूं में कहा कि एक्जिट पोल मनोवैज्ञानिक दबाव बना रहे हैं. हमारा कार्यकर्ता मजबूती के साथ अपनी ड्यूटी पर रहेगा. कहीं भी बेईमानी नहीं होने पाएगी. इंडिया गठबंधन और समाजवादी पार्टी सरकार बनाएगी.

एक्जिट पोल से जनमत को धोखा: अखिलेश यादव
उधर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक्जिट पोल (Exit Poll 2024) की क्रोनोलॉजी समझायी है. उन्होंने लिखा है कि एक्जिट पोल के माध्यम से जनमत को धोखा दिया जा रहा है. उन्होंने लिखा है कि इंडिया गठबंधन के सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और प्रत्याशी ईवीएम की निगरानी में एक प्रतिशत भी चूक न करें. इंडिया गठबंधन जीत रहा है, इसलिए चौकन्ने रहकर मतगणना कराएं.

4 जून को असलियत आएगी सामने: अजय राय
वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और वाराणसी सीट से उम्मीदवार अजय राय ने कहा कि जब आज जनता के बीच में जाएंगे तो असलियत पता चलेगी. ये केवल कार्यकर्ताओं पर मानसिक रूप से दबाव बनाने और कैसे हतोत्साहित किया जाए उसके लिए किया जा रहा है. इससे हमारे कार्यकर्ता और चार्ज हो गए हैं. कार्यकर्ता सतर्कता के साथ काउंटिंग कराएंगे, अखिरी समय तक डटे रहेंगे. उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन 295 प्लस सीट जीतेगी.

प्रचंड बहुमत से बनेगी बीजेपी सरकार: अपर्णा यादव
बीजेपी नेता और मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने रविवारको कहा कि 4 जून को जो परिणाम आएंगे उसमें प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनने जा रहे हैं. जिस तरह से पीएम ने विजन और नीतिगत तरीके से काम किया है. पीएम नरेंद्र मोदी के विजन से सीएम योगी ने जनता को सम्मान और सुरक्षा दिलायी है. जनता समझ चुकी है कि बीजेपी संविधा को बचाने और संविधान के पुरोध के रूप में उभरी है. विपक्ष के इल्जाम नाजायज हैं. हमारा नारा सबका साथ सबका विकास पीएम आगे भी पूरा करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें