24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: यूपी चुनाव का एक रंग ऐसा, कटोरा लेकर वोट अपील कर रहा कैंडिडेट, वजह जान रह जाएंगे हैरान

निर्दलीय रामदास मानव कटोरा लेकर वोट मांग रहे हैं. ऐसा करने का रामदास मानव कारण भी बताते हैं. उन्होंने अपने आप को बेड़ियां से भी जकड़ रखा है.

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में तीसरे फेज में 20 फरवरी को मतदान होना है. इसको लेकर राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुटे हैं. कई ऐसे प्रत्याशी भी हैं, जिनका विशेष लुक चर्चा का विषय बना हुआ है. इसी में एक शख्स का नाम रामदास मानव है. निर्दलीय रामदास मानव कटोरा लेकर वोट मांग रहे हैं. ऐसा करने का रामदास मानव कारण भी बताते हैं. उन्होंने अपने आप को बेड़ियां से भी जकड़ रखा है. इस लुक में रामदास मानव जहां जाते हैं, लोग उन्हें घेरकर खड़े हो जाते हैं.

चूड़ी और कांच उद्योग की बेहतरी की कोशिश

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद को कांच की वस्तुओं और चूड़ियों के लिए जाना जाता है. इस जिले में चूड़ियों के छोटे-बड़े करीब 400 कारखाने हैं. इन कारखानों में तीन लाख से ज्यादा श्रमिक काम करते हैं. दावा किया जाता है कि जिले में हर सातवां शख्स कांच के कारोबार से जुड़ा है. इसी चूड़ी उद्योग से जुड़े कई मजदूर बीमार हैं तो कई को आर्थिक मदद चाहिए. इसको देखते हुए रामदास मानव ने खुद को बेड़ियों से जकड़ रखा और कटोरा लेकर खुद के समर्थन में वोट अपील करने में जुटे हुए हैं.

रामदास मानव को चुनाव चिन्ह मिला ‘चूड़ी’

पत्रकारों से बात करते हुए रामदास मानव ने बताया कि वो चूड़ी जुड़ाई श्रमिक के नेता हैं. इन मजदूरों का शोषण हो रहा है. मजदूरों की हालत सुधारने और उनकी मांगों को पूरी करने के लिए उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला किया है. रामदास मानव को चुनाव चिन्ह चूड़ी मिला है. उनका कहना है कि वो खुद श्रमिक हैं. उनके पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं हैं. वो कटोरा लेकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

Also Read: Firozabad Assembly Chunav: फिरोजाबाद में चूड़ी उद्योग के कारीगरों को मदद चाहिए, हर चुनाव में बना मुद्दा
‘मजदूरों के लिए खुद को बेड़ियों से जकड़ा’

रामदास मानव का कहना है कि जब मजदूरों की मांगें पूरी होगी तो खुद को बेड़ियों से मुक्त कर देंगे. वो मजदूरों के इलाकों में जाकर प्रचार कर रहे हैं और लोगों से वोट अपील कर रहे हैं. कई मजदूर उन्हें आर्थिक मदद भी दे रहे हैं. फिरोजाबाद की बात करें तो श्रमिक बाहुल्य इस क्षेत्र में हर आधे घंटे बाद कांच के एक ट्रक की बिक्री की जाती है. कांच के हैंडीक्राफ्ट्स के आइटम का साठ से ज्यादा देशों में निर्यात होता है. इस सीट पर 20 फरवरी को मतदान होना है. नतीजों का ऐलान 10 मार्च को किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें