13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghaziabad: कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों और डॉक्टर के बीच मारपीट, ” सपा ने कवि पर FIR की मांग की

कुमार विश्वास ने इस एक्स के जरिए इस घटना की जानकारी दी है. वहीं, जिस डॉक्टर पर हमले का आरोप लगा है उसने कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों पर मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है.

गाजियाबाद : विख्यात कवि कुमार विश्वास के काफिले पर हमला हुआ है. उनके सुरक्षाकर्मियों की कार पर दोनों ओर से कार से टक्कर मारने की कोशिश की है.कुमार विश्वास की ओर से इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई गई है. कुमार विश्वास ने इस एक्स के जरिए इस घटना की जानकारी दी है. वहीं, जिस डॉक्टर पर हमले का आरोप लगा है उसने कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों पर मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है. मामले में एक वीडियो भी सामने आया है. सपा ने कुमार विश्वास पर कार्रवाई की मांग की है. सपा नेता आईपी सिंह ने कहा है कि कुमार के इशारे पर उनके सुरक्षा कर्मियों द्वारा झाड़ियों में ले जाकर एक डॉक्टर को बुरी तरह लात घूसों से मारा पीटा गया बे खून से लथपथ थे. ग़ाज़ियाबाद पुलिस तत्काल इसका संज्ञान ले और FIR दर्ज कर कार्यवाही सुनिश्चित करे.पुलिस घटना की जांच कर रही है. कुमार विश्वास ने हमले को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म ” X ” पर लिखा है “आज अलीगढ़ जाते समय वसुंधरा स्थित घर से जब निकला तो हिंडन के तट पर, किसी कार चालक ने साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों की कार पर दोनों ओर से कार की टक्कर से हमला करने की कोशिश की. जब नीचे उतर कर सुरक्षाकर्मियों ने उस व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका तो उसने न केवल यूपी पुलिस के सिपाही अपितु केंद्रीय बलों के सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला किया . पुलिस को रिपोर्ट कर दी है. कारण पता नहीं चल पाया.

डॉक्टर की पिटाई वीडियो सामने आया

सुरक्षाकर्मियों द्वारा डॉक्टर के साथ की गई मारपीट वीडियो सामने आया है. एक वीडियो में में देख सकते हैं कि एक कार के अंदर डॉक्टर बैठे हैं और उनके चेहरे से खून बहता हुआ दिख रहा है. सपा नेता ने एक वीडियो एक्स पर साझा किया है उसमें सुरक्षाकर्मी पिटाई करते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर पल्लव कुमार ने इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र में वसुंधरा सेक्टर एक स्थित एलिवेटेड रोड के नीचे एक राष्ट्रीय कवि के सुरक्षाकर्मियों द्वारा पीटने का आरोप लगाया है. घायल डॉक्टर का कहना है कि गाड़ी साइड करने को लेकर सुरक्षा कर्मियों से बहस हुई थी अचानक उन्होंने पीटना शुरू कर दिया. डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी लेकिन काफी देर तक कोई नहीं पहुंचा. इसके बाद डॉक्टर इंदिरापुरम कोतवाली में मामले की शिकायत करने पहुंचे.

इंदिरापुरम पुलिस ने जाँच शुरू कर दी 

वहीं इस मामले में डीसीपी ट्रांस हिंडन ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि लगभग पौने 03 बजे डॉ कुमार विश्वास द्वारा ट्वीट के माध्यम से और इंदिरापुरम पुलिस कॉल के माध्यम से यह अवगत कराया गया कि अलीगढ़ जाते समय हिंडन नदी के पास बने फ्लाई ओवर के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी कार में टक्कर मारी गयी .और उनके साथ चल रहे सीआरपीएफ के सुरक्षाकर्मियों के ऊपर हमला किया गया. इसी के साथ-साथ लगभग 03 बजे थाना इंदिरापुरम पर एक व्यक्ति आते हैं जो अपना नाम पल्लव वाजपेयी बताते है और वो बताते है की हॉस्पिटल से घर जाते समय सेम स्पॉट पर उनके साथ प्राइवेट सुरक्षाकर्मियों द्वारा कार को ओवर टेक करने को लेकर मारपीट की गयी है. पुलिस द्वारा दोनों घटनाओं का संज्ञान लेते हुए जब जाँच की गयी तो वह अज्ञात व्यक्ति की पहचान डा पल्लव वाजपेयी के रूप में हुई है. इस पूरी घटना का संज्ञान लेते हुए इंदिरापुरम पुलिस ने जाँच शुरू की है . जल्द ही जांच के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें