14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghaziabad Pollution: गाजियाबाद दुनिया के प्रदूषित शहरों में दूसरे नंबर पर, यूपी के 4 शहर टॉप 10 में

स्विट्जरलैंड की संस्था IQAir ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मानकों के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की है. इस रिपोर्ट में यूपी के कुल 14 शहर शामिल हैं. लेकिन चार शहरों को प्रदूषण के कारण टॉप टेन में रखा गया है. पीएम नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी IQAir की रिपोर्ट में 22वें नंबर पर है.

Ghaziabad Pollution: दुनिया के टॉप 10 प्रदूषित शहरों में चार यूपी के हैं. जिन शहरों ने प्रदूषित शहरों की सूची में जगह बनाई है, उनमें गाजियाबाद, नोएडा, जौनपुर, बागपत हैं. गाजियाबाद को टॉप 10 शहरों की सूची में दुनिया में दूसरा स्थान मिला है. स्विट्जरलैंड की संस्था IQAir ने यह रिपोर्ट जारी की है.

राजस्थान का भिवाड़ी सूची में सबसे ऊपर

स्विट्जरलैंड की संस्था IQAir ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मानकों के आधार पर जो रिपोर्ट तैयार की है, उसमें यूपी के कुल 14 शहर शामिल हैं. लेकिन चार शहरों को प्रदूषण के कारण टॉप टेन में रखा गया है. यह रिपोर्ट वर्ष 2021 की है. इसमें एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) को मानक रखा गया है. दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर राजस्थान का भिवाड़ी है. वहां का एक्यूआई (AQI) 106.2 रहा था. गाजियाबाद का एक्यूआई 102 रहा.

देश की राजधानी दिल्ली चौथे नंबर पर

IQAir की रिपोर्ट नजर डालें तो चौथे नंबर भारत की राजधानी दिल्ली है. इसके बाद यूपी के जौनपुर का पांचवा स्थान है. वहां का एक्यूआई 95.3 रहा था. सातवें नंबर पर नोएडा है. वहां का एक्यूआई 91.4 और दसवें नंबर पर बागपत 89.1 एक्यूआई के साथ सूची में शामिल है. पीएम नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी इस सूची में 22वें नंबर पर है.

यूपी की राजधानी लखनऊ 16वें नंबर पर

इसके अलावा ग्रेटर नोएडा 87.5 एक्यूआई के साथ 13वें नंबर पर, 16वें नंबर पर लखनऊ 86 एक्यूआई, कानपुर 83.2 एक्यूआई के साथ 20वें नंबर पर, वाराणसी 82.6 एक्यूआई के साथ 22वें नंबर, बुलंदशहर 80.8 एक्यूआई के साथ 24वें नंबर पर, मेरठ 80.6 एक्यूआई के साथ 25वें नंबर पर, 33वें नंबर पर अमरोहा 75 एक्यूआई, 36वें नंबर पर आगरा 73.4, 38वें नंबर पर मुजफ्फरनगर 73.3 एक्यूआई, 64वें नंबर पर हापुड़ 58.2 एक्यूआई के साथ है.

Also Read: UP Good News: अमौसी से अमृतसर, श्रीनगर और प्रयागराज की सीधी उड़ान का मिलने वाला है तोहफा, 27 से शुरुआत
6,475 शहरों शहरों का डाटा शामिल

IQAir की रिपोर्ट में दुनिया के 6,475 शहरों का डाटा शामिल किया गया है. लेकिन कोई भी वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) के मानकों पर खरा नहीं उतरा है. मंगलवार का जारी इस रिपोर्ट के अनुसान दुनिया के 93 शहरों में PM2.5 निर्धारित स्तर से 10 गुना ज्यादा मिला है. मानक के अनुसार किसी भी शहर में PM2.5 का स्तर 5 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक से ज्यादा नहीं होना चाहिए.

Also Read: UP Board Exam 2022: यदि आप यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान, काम की खबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें