लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में कस्टम अधिकारी काफी एक्टिव हैं. चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हर रोज भारी मात्रा में सोना बरामद करने का सिलसिला जारी है. इस बीच कस्टम अधिकारियों ने चार किलो सोना के साथ पांच यात्रियों को गिरफ्तार किया है. जिसकी कीमत दो करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है.
दरअसल लखनऊ कस्टम विभाग ने बुधवार को पांच यात्रियों के साथ करीब 4.09 किलोग्राम का सोना बरामद किया है. जिसकी कीमत 2 करोड़ 49 लाख रुपए बताई जा रही है. गिरफ्तार सभी यात्री दुबई की अलग-अलग फ़्लाइट से एयरपोर्ट पहुंचे थे. बताया जा रहा है इसमें से एक यात्री फ्लाइट संख्या (FZ-443) से बाकी 4 यात्री फ्लाइट संख्या (IX-194) से चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे थे. ये सभी यात्री सोना को पेस्ट के रूप में बदलकर अंडरगारमेंट्स में छिपा कर आए हुए थे. फिलहाल कस्टम अधिकारियों ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है.
आपको बताते चलें हाल ही में लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम के अधिकारियों ने एक करोड़ रुपए सोना के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया था. चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शारजाह से आए दो युवकों के पास से 1.731 किग्रा. सोना बरामद किया गया था. दोनों युवकों ने सोना अंडरवियर में छिपा लाए थे. बरामद सोने की कीमत 1.07 करोड़ रुपए बताई गई थी.
Also Read: लखनऊ में धूमधाम से निकाली गई भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा, यहां देखिए खूबसूरत तस्वीरें
इसके अलावा एयरपोर्ट पर दो यात्रियों को एक बार फिर पकड़ा गया था. कस्टम विभाग ने मस्कट से लखनऊ पहुंचे दो यात्रियों के पास से लगभग 7 किलो सोना बरामद किया था. पकड़े गए सोने की कीमत लगभग 4.57 करोड़ रुपए बताई गई थी. मस्कट से फ्लाइट संख्या OV 795 से यात्री लखनऊ पहुंचे थे. यात्रियों ने अंडर गारमेंट्स में सोना छिपाया था. दोनों तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.