13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Crime : जमीनी विवाद में फौजी ने 7 लोगों को मारी गोली, महिला की मौत, 6 गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

यूपी के गोंडा में जमीनी विवाद में फौजी ने 7 लोगों को गोली मार दी. गोली लगने से महिला की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस आरोपी फौजी समेत दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

गोंडा में छपिया थाना क्षेत्र के महुलीखोरी गांव में गली में टिनशेड लगाने को लेकर हुई कहासुनी के दौरान एक फौजी ने पिस्टल निकाल ली और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं. फायरिंग में एक महिला की मौत हो गई और दूल्हा समेत सात लोग गंभीर रूप घायल हो गए. पुलिस आरोपी फौजी समेत दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वारदात में प्रयुक्त पिस्टल जब्त कर गांव में फाेर्स तैनात की गई है. जानकारी के मुताबिक पड़ोसी के लड़के की बारात जानी थी. शादी समारोह की तैयारियां चल रही थीं. दूल्हे के घरवालों ने घर के पीछे तिरपाल घेरकर नहाने के लिए बनाया था. फौजी ने उसे हटाने के लिए कहा. इस पर उसका दूल्हे के घरवालों से झगड़ा हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि उसने पिस्टल निकाल ली. इसके बाद ताबड़तोड़ 10 से 12 राउंड फायरिंग की. इसमें दूल्हे समेत 7 लोगों को गोली लग गई. सभी को आनन-फानन स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है. जहां एक महिला की मौत हो गई. इसके बाद डॉक्टरों ने घायलों को गोंडा जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. यहां से 4 लोगों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है.

Also Read: BHU Foundation Day : काशी हिंदू विश्वविद्यालय में होती है नर्सरी से शोध तक की पढ़ाई, महामना की यह थी परिकल्पना
बाइक से पिस्टल लेकर आया और कर दी फायरिंग

दरअसल, महुलीखोरी गांव के पांडेयपुरवा निवासी बाबूराम जायसवाल के लड़के अमनदीप (30) की शादी थी. बाबूराम ने बताया कि समारोह में शामिल होने के लिए दूरदराज से मेहमान आए थे. इनके नहाने के लिए बाबूराम ने घर के पीछे एक तिरपाल लगा कर नहाने के लिए बनाया था. एक-एक रिश्तेदार नहा रहे थे, तभी फौजी सीताराम उर्फ गब्बर आया. उसने कहा कि यहां मत नहाओ. यह मेरी जमीन है. इसके साथ ही उसने तिरपाल हटाने को कहा, तभी वे वहां पहुंचे तो उनकी फौजी से कहासुनी हो गई. फिर गाली-गलौज और हाथापाई शुरू हो गई. इसके बाद फौजी घर गया और वहां से बाइक से पिस्टल ले आया. जब तक लोग उसे रोकने का प्रयास करते. उसने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. फौजी सीताराम उर्फ गब्बर ने 10-12 राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग की. गोली बारी में मेरे साले के पत्नी कलाई देवी (65) की मौके पर ही मौत हो गई है. फायरिंग में दूल्हा अमनदीप (30), रामदेव (50), दीपक जायसवाल (35), पिंकी जयसवाल (17), सत्यम जयसवाल (18), व पड़ोसी लक्ष्मी यादव (12) गोली लगने से घायल हुए हैं. घायल लक्ष्मी यादव, पिंकी, रामदेव, दीपक को लखनऊ रेफर किया गया है. वारदात के बाद अफरा-तफरी मच गई. इधर, लोगों को गोली मारने की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए.

Also Read: UP News: आजमगढ़ पहुंचे मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, बोले यूपी से मेरा विशेष नाता
डीआईजी देवीपाटन रेंज पहुंचे अस्पताल​​​

घायलों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे डीआईजी देवीपाटन रेंज अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि महुली खोरी गांव में यह घटना घटी है. बाबूराम जायसवाल के यहां एक वैवाहिक कार्यक्रम था. पीड़ित और हमलावर पक्ष दोनों के घरों के बीच में एक गली है. इसमें पीड़ित पक्ष ने तिरपाल घेरकर नहाने के लिए बनाया है. जिसको लेकर हमलावर पक्ष के लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग की. इसमें एक महिला की मौत हो गई. हमलावर फौजी वारदात को अंजाम देने के बाद भागा नहीं था. वह घर पर ही था. उसे गिरफ्तार कर लिया है. वारदात में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया है. महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया है. मौके पर पुलिस अधीक्षक समेत भारी पुलिस फोर्स मौजूद है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Also Read: स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा महासचिव पद से इस्तीफा दिया, अखिलेश यादव को लिखा पत्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें