Eid-Ul-Fitr: देश भर में 22 अप्रैल यानि आज ईद मनाई जा रही है. सुबह से ही मस्जिदों में ईद की नमाज के लिए रोजेदार जुटने लगे थे. 21 अप्रैल की शाम को भारत में ईद का चांद देखा गया था. इसके साथ ही रमजान का महीना पूरा हो गया. इस्लामिक कैलेंडर में रमजान के बाद शव्वाल का महीना आता है. इसी महीने के पहले दिन ईद का त्योहार मनाया जाता है. प्रदेश भर में कड़ी सुरक्षा के बीच मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई. लखनऊ के ऐशबाग ईदगाह में हजारों की संख्या में रोजेदारों ने ईद की नमाज अदा की. इस मौके पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश अंसारी, सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने ऐशबाग ईदगाह पहुंचकर नमाजियों को ईद की शुभकामनाएं दी. वहीं अलीगढ़ में जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में रोजेदारों ने ईद की नमाज अदा की. ईद की नमाज में अमन चैन की दुआएं मांगी गईं.
Advertisement
Eid-Ul-Fitr: ईद का मुबारक दिन, जश्न में डूबी दुनिया, नमाज के लिए मस्जिदों में जुट रहे रोजेदार
Eid-Ul-Fitr: देश भर में 22 अप्रैल यानि आज ईद मनाई जा रही है. सुबह से ही मस्जिदों में ईद की नमाज के लिए रोजेदार जुटने लगे थे. 21 अप्रैल की शाम को भारत में ईद का चांद देखा गया था. इसके साथ ही रमजान का महीना पूरा हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement