19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Heat Stroke in UP: लू के कहर को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- हर स्तर पर हो बचाव के प्रबंध, तत्काल मिले इलाज

यूपी में लू के कहर से कई जगह लोगों की मौत को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल उचित प्रबंध के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में हर हाल में तत्काल इलाज मुहैया कराया जाए. साथ ही अभयारण्यों में हीट-वेव एक्शन प्लान पर धरातल पर काम किया जाए, जिससे वन्य जीवों को गर्मी से राहत मिले.

Lucknow: यूपी में हीट वेव की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को शासन के वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक की. उन्होंने वर्तमान हालात की जानकारी लेते हुए लोगों को राहत पहुंचाने को लेकर निर्देश दिए..

यूपी में कुछ दिनों से विभिन्न जिलों में भीषण गर्मी-लू का प्रकोप देखा जा रहा है. इसके मद्देनजर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऐसी स्थिति में आम जनजीवन और पशुधन, वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए हर स्तर पर पुख्ता प्रबंध किए जाएं.

उन्होंने कहा कि हीटवेव (लू) के लक्षणों और उससे बचाव के लिए आमजन को जागरूक किया जाए. बीमारी को स्थिति में हर किसी को तत्काल चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराएं. अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों में हीट-वेव से प्रभावित लोगों का तत्काल इलाज किया जाए.

Also Read: Adipurush Controversy: लखनऊ में ‘आदिपुरुष’ के विरोध में किसानों का प्रदर्शन, अखिलेश यादव ने कसा तंज

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राहत आयुक्त कार्यालय के स्तर से मौसम पूर्वानुमान का दैनिक बुलेटिन जारी किया जाए. इसके साथ ही सभी नगर निकायों, ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ रखवाए जाएं. बाजारों, मुख्य मार्गों पर जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था हो. इस कार्य में सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाना चाहिए. सड़कों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव कराया जाए.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पानी की कमी से अत्यधिक प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए. भीषण गर्मी के बीच पशुधन और वन्य जीवों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाना आवश्यक है. सभी प्राणी उद्यानों, अभयारण्यों में हीट-वेव एक्शन प्लान का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पशुपालक कृषकों को हीट वेव की स्थिति में सुरक्षित रखने के पुख्ता इंतजाम हों. गोशालाओं में पशुधन की चारे और पानी की उचित व्यवस्था हो. शहरों में पेयजल की आपूर्ति निर्धारित रोस्टर के अनुरूप की जाए, सभी हैंडपम्प को क्रियाशील रखा जाए, ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं का सुचारू संचालन किया जाए.

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ का संचालन एक पुनीत कार्य, गोवंश, श्वान आदि के लिए सार्वजनिक स्थानों पर पानी एवं छाया की व्यवस्था की जानी चाहिए. पक्षियों के लिए छोटे बर्तनों में पानी एवं दाना रखने के लिए आम जन को करें जागरूक करें.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तेज गर्मी और लू का मौसम चल रहा है. ऐसे में गांव हो या शहर, कहीं भी अनावश्यक बिजली कटौती न हो. जरूरत हो तो अतरिक्त बिजली खरीदने की व्यवस्था करें। ट्रांसफार्मर जलने या तार गिरने जैसी समस्याओं का बिना विलंब निस्तारण किया जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें