25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ITI Admission: यूपी में आईटीआई प्रवेश की अंतिम तिथि अब 19 अगस्त

ITI Admission: यूपी में राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में प्रवेश के लिए प्रथम चरण का रिजल्ट 14 अगस्त को घोषित किया गया था. अब प्रवेश की अंतिम तिथि को बढ़ाया गया है.

लखनऊ: यूपी के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI Admission) में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है. अब 19 अगस्त की रात 12 बजे तक प्रवेश लिया जा सकता है. पहले प्रवेश की अंतिम तिथि 16 अगस्त थी. जिन अभ्यर्थियों ने प्रवेश नहीं लिया है, वो अब अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ संबंधित राजकीय या निजी राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य से संपर्क कर सकते हैं.

पहले चरण के चयन परिणाम की प्रवेश प्रक्रिया

यूपी के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि अगस्त 2024 से शुरू होने वाले प्रशिक्षण सत्र के लिए पहले चरण के चयन परिणामों के आधार पर प्रवेश (ITI Admission News) की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2024 निर्धारित थी. जिसे अब 19 अगस्त 2024 की रात्रि 12 बजे तक (अवकाश सहित) बढ़ा दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस फैसले से उन अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी, जो किसी कारणवश समय सीमा के भीतर प्रवेश नहीं ले सके थे।. यह निर्णय छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि वे बिना किसी बाधा के अपनी प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सकें.

इन दस्तावेजों के साथ करें संपर्क

संयुक्त निदेशक राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद सत्यकांत ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक प्रवेश नहीं लिया है, वे अब अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ जल्द से जल्द संबंधित राजकीय या निजी राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य से संपर्क कर सकते हैं. आवश्यक दस्तावेजों में मूल प्रमाण पत्र, अंकपत्र, प्रत्येक की एक-एक प्रमाणित प्रति, दो पासपोर्ट साइज फोटो शामिल हैं. संस्थान में चयन सूची की पुष्टि के बाद ही प्रवेश की प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी.

वेबसाइट पर क्लिक करें

विशेष सचिव व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग और अधिशासी निदेशक एससीवीटी अभिषेक सिंह ने बताया कि चयनित अभ्यर्थी अपने परिणाम को http://www.scvtup.in या http://www.upvesd.gov.in/dte वेबसाइट पर देख सकते हैं. अभ्यर्थी अपने प्रवेश परिणाम वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि दर्ज करना होगा. चयन होने पर बुलावा पत्र वेबसाइट पर प्रदर्शित होगा. जिसे प्रिंट किया जा सकता है.

हेल्पलाइन नंबर से लें मदद

अभ्यर्थियों को प्रवेश (ITI Admission News) के समय अपग्रेडेशन प्रक्रिया के अनुसार दो विकल्पों FREEZE (स्थिर) और FLOAT (विस्थापित) में से किसी एक का चयन करना होगा. अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए अपने निकटतम औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से भी संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा तकनीकी हेल्पलाइन नंबर 0522-4150500, 7897992063, अन्य किसी जानकारी के लिए फोन नेबर 0522-2336115, वाट्सअप नंबर 9628372929 पर संपर्क किया जा सकता है. ई मेल help@admissionscvtup.in पर भी संपर्क किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें