Ayodhya Vidhan Sabha Chunav: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले का एक नगर और जिले का मुख्यालय है. सरयू नदी के तट पर बसा अयोध्या एक अति प्राचीन धार्मिक नगर है. मान्यता है कि इस नगर को मनु ने बसाया था और इसे ‘अयोध्या’ का नाम दिया जिसका अर्थ होता है अ-युध्य अर्थात् ‘जिसे युद्ध के द्वारा प्राप्त न किया जा सके. इस सीट का इतिहास काफी जुदा रहा है. 1969 में अयोध्या समेत कांग्रेस ने तीन सीटें जीतीं. 1991 की अयोध्या राममंदिर लहर में भाजपा ने सभी सीटों पर भगवा परचम लहरा दिया. पिछले चुनाव में यहां से भाजपा प्रत्याशी वेद प्रकाश गुप्ता को जीत मिली थी.
-
2017- वेद प्रकाश गुप्ता- भाजपा
-
2012- तेज नारायण पांडे उर्फ पवन पांडे- सपा
-
2007, 2002, 1996, 1993, 1991- लल्लू सिंह-भाजपा
-
1989- जयशंकर पांडे- जेडी
-
1985- सुरेंद्र प्रताप सिंह- कांग्रेस
Also Read: Kanpur Assembly Chunav: गोविंद नगर में 2012 के बाद नहीं हारी BJP, दूर-दूर तक नहीं है बुआ-बबुआ की पार्टी
-
अयोध्या विधानसभा सीट में सास 2017 में कुल 49.20 प्रतिशत वोट पड़े. 2017 में भारतीय जनता पार्टी से वेद प्रकाश गुप्ता ने समाजवादी पार्टी के तेज नारायण पांडे उर्फ पवन पांडे को 50440 वोटों के मार्जिन से हराया था.
-
ब्राह्मण – 45 हजार
-
मुस्लिम- 44 हजार
-
वैश्य- 42 हजार
-
यादव- 36 हजार
-
चौहान- 33 हजार
-
निषाद- 24 हजार
-
ठाकुर- 22 हजार
-
कुर्मी- 17 हजार
-
कोरी- 15 हजार
-
पासी- 14 हजार
-
दलित- 14 हजार
-
कायस्थ- 10 हजार
-
मौर्य- 10 हजार
-
अन्य- 23 हजार
-
कुल मतदाता 348989
-
पुरुष मतदाता 188372
-
महिला मतदाता 160585
-
बेरोजगारी, उद्योग की कमी
-
बिजली, पानी, मकान, सड़क का अभाव