UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में गंगोह सीट भी आती है. इस सीट पर सियासी समीकरण की बात करें तो 2017 में बीजेपी के प्रत्याशी ने जीत हासिल की थी. गंगोह सीट पर साल 2019 में विधानसभा के उपचुनाव भी हुए थे. साल 2019 में हुए उपचुनाव में भी बीजेपी के कैंडिडेट को जीत हासिल हुई थी.
इस बार के विधानसभा चुनाव में गंगोह सीट से बीजेपी ने कीरत सिंह गुर्जर और बसपा ने नोमान मसूद को मैदान में उतारा है. सहारनपुर जिले के पूर्व केंद्रीय मंत्री रशीद मसूद के भतीजे और इमरान मसूद के सगे भाई नोमान मसूद ने लोकदल छोड़कर मायावती में आस्था जताते हुए बसपा का दामन थामा है.
गंगोह को सहारनपुर जिले की राजनीति की राजधानी कहा जाता है. गंगोह सीट पर 3.85 लाख मतदाता हैं. इसमें मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 1.25 और दलित वोटर्स की संख्या 70 हजार है. गंगोह के काजी और चौधरी परिवार का चुनाव में अहम भूमिका हमेशा से रही. काजी परिवार से काजी रशीद केंद्र में स्वास्थ्य मंत्री और चौधरी फैमिली के यशपाल सिंह केंद्र में कृषि मंत्री रहे. दोनों दिग्गजों का निधन हो चुका है.
गंगोह विधानसभा सीट से 2019 के उपचुनाव में कीरत सिंह ने कांग्रेस के नोमान मसूद को 5,419 वोटों के अंतर से हराया था. 2017 के चुनाव में बीजेपी के प्रदीप कुमार ने कांग्रेस के नोमान मसूद को हराया था. प्रदीप कुमार ने 2012 चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल करने में सफलता मिली थी.
Also Read: UP Chunav 2022: सहारनपुर जिले की बासमती चावल की खुशबू देश-दुनिया में प्रसिद्ध, इस जमीन पर उगेगा कमल?
-
मतदान- 14 फरवरी
-
मतगणना- 10 मार्च
-
कुल मतदाता- 3,85,146
-
पुरुष- 2,04,074
-
महिला- 1,81,055
-
फर्स्ट टाइम वोटर्स- 5051
-
कीरत सिंह – बीजेपी – विजेता – 68,300
-
नोमान मसूद – कांग्रेस – उपविजेता – 62,881
-
प्रदीप कुमार – भाजपा – विजेता – 99,446
-
नोमान मसूद – कांग्रेस – उपविजेता – 61,418
-
प्रदीप कुमार – कांग्रेस – विजेता – 65,149
-
रुद्र सेन – सपा – उपविजेता – 61,126