26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shahjahanpur Assembly Chunav: शाहजहांपुर में 1989 से नहीं हारे सुरेश कुमार खन्ना, इस बार भी हो रही तैयारी

शाहजहांपुर की सदर विधानसभा सीट पर सबसे पहला चुनाव 1952 में हुआ.शाहजहांपुर विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी का मजबूत गढ़ है. यहां से उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना लगातार आठ बार से विधायक हैं.

Shahjahanpur Sadar Vidhan Sabha Chunav: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की सदर विधानसभा सीट पर सबसे पहला चुनाव 1952 में हुआ. यहां की पहचान स्वतंत्रता संग्राम के दौरान काकोरी कांड के अमर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान और ठाकुर रोशन सिंह की जन्म स्थली और कर्म स्थली के रूप में भी है. हनुमत धाम भी गर्रा और खनौत नदी के बीच बसे शाहजहांपुर की नई पहचान बन चुका है. यहां उत्तर भारत की सबसे विशाल हनुमानजी की मूर्ति है. शाहजहांपुर विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का मजबूत गढ़ है. यहां से उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना लगातार आठ बार से विधायक हैं. इस विधानसभा सीट पर 14 फरवरी को मतदान है. इसके नतीजे 10 मार्च को निकलेंगे.

शारजहांपुर सीट का सियासी इतिहास

  • 1989 से 2017- सुरेश कुमार खन्ना- बीजेपी

  • 1985- नवाब सिकंदर अली खान- कांग्रेस

  • 1980- नवाब सादिक अली खान- इंक (आई)

  • 1977- मो. रफी खान- जेएनपी

Also Read: Shahjahanpur Assembly Chunav: पुआयां सीट पर लगातार पांच बार जीते चेतराम, 2017 में भाजपा को मिली थी जीत
शाहजहांपुर के मौजूदा विधायक

शाहजहांपुर सदर विधानसभा सीट से सुरेश कुमार खन्ना लगातार आठ बार से विधायक हैं. वो वर्तमान सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. उन्होंने यहां की नगर पालिका को नगर निगम का दर्जा दिलाया है. सुरेश खन्ना पहली बार 1991 में राज्यमंत्री बने थे. इसके बाद कई सरकारों में उन्हें काम करने का मौका मिला.

जातिगत समीकरण (अनुमानित)

  • दलित- 65 हजार

  • यादव- 45 हजार

  • किसान/लोध- 29 हजार

  • ठाकुर- 26 हजार

  • कश्यप- 23 हजार

  • ब्राह्मण- 22 हजार

  • राठौर/तेली- 19 हजार

  • वैश्य- 18 हजार

शाहजहांपुर विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 4,07,293

  • पुरुष- 2,20,212

  • महिला- 1,87,049

  • थर्ड जेंडर- 32

शाहजहांपुर की जनता के मुद्दे

  • कई इलाकों में साफ-सफाई और सीवर की समस्या

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें