लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सेना के मध्य कमान (सूर्या कमान) में आयोजित तीन दिवसीय ‘नो योर आर्मी’ (Know Your Army) फेस्टिवल का शुभारंभ किया. सीएम ने रंगबिरंगे गुब्बारे आसमान में उड़ाकर फेस्टिवल का औपचारिक उद्घाटन किया. इस मौके पर सिख रेजिमेंट के जवानों ने साहसिक पंजाबी धुनों पर अपनी शौर्यकला का प्रदर्शन किया. मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी में सेना के साजो-सामान के साथ ही अत्याधुनिक हथियारों की जानकारी ली.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर कहा कि भारतीय सेना देश की 140 करोड़ जनता की शक्ति और साहस का प्रतीक है. एक सशक्त सेना ही सुरक्षित और संप्रभु राष्ट्र की परिकल्पना को साकार कर सकती है. उन्होंने पहली बार देश की राष्ट्रीय राजधानी के बाहर आयोजित हो रहे ‘नो योर आर्मी’ फेस्टिवल के लिए प्रधानमंत्री मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का विशेष रूप से धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि समारोह के लिए लखनऊ स्थित सेंट्रल कमांड को चुना जाना गर्व की बात है. यह प्रदेश के युवाओं को नजदीक से भारतीय सेना को जानने, सेना के शौर्य और पराक्रम को नजदीक से पहचानने का मौका उपलब्ध करा रहा है.
सीएम ने सिख रेजिमेंट के शौर्यकला प्रदर्शन को शानदार बताते हुए कहा कि ये भारत की प्राचीन कला है. जिसके जरिए हमारे पारंगत युवा आक्रांताओं को मुंहतोड़ जवाब देते थे. प्राचीन युद्धकला को भारतीय सेना ने अपना हिस्सा बनाकर ना सिर्फ इस शौर्यकला को सम्मान दिया है, बल्कि सिख गुरुओं के त्याग और बलिदान को भारत के युवाओं के सामने रखकर सम्मान देने का कार्य किया है.
Also Read: माफिया मुख्तार के करीबी बिल्डर के अस्पताल पर चला बुलडोजर, पार्क की जमीन पर हुआ है निर्माण