Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे किसानों और पत्रकार को पंजाब और छत्तीसगढ़ सरकार 50-50 लाख रुपये देगी. यह घोषणा पंजाब के मुख्यमंत्री चरण दास चन्नी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की. दोनों कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ लखनऊ पहुंचे हैं. उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला और पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला भी मौजूद हैं. सभी लखनऊ एयरपोर्ट पर धरने पर बैठ गए. हालांकि बाद वे एयरपोर्ट से अपनी गाड़ी पर बैठकर सीतापुर के लिए रवाना हो गए.
लखनऊ एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, यूपी सरकार ने मुझे किस तरह की इजाजत दी है? ये लोग मुझे एयरपोर्ट से बाहर नहीं जाने दे रहे हैं. हम अपनी कार में (लखीमपुर खीरी) जाना चाहते हैं, लेकिन वे (पुलिस) हमें अपने वाहन में ले जाना चाहते हैं. मैंने उनसे कहा कि मुझे अपने निजी वाहन में जाने दें. वे कुछ योजना बना रहे हैं, मैं यहां बैठा हूं. बता दें, कांग्रेस नेता राहुल गांधी हिंसा प्रभावित लखीमपुर खीरी में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैंं.
#WATCH | At Lucknow airport, Congress leader Rahul Gandhi says, "What kind of permission I have been granted by UP Govt? These people are not letting me go out of the airport."
Gandhi is leading a Congress delegation to violence-hit Lakhimpur Kheri pic.twitter.com/Wfxzgh3sec
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 6, 2021
लखनऊ में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, हम मारे गए किसानों के परिवारों के साथ खड़े हैं. पंजाब सरकार की ओर से मैं पत्रकार सहित मृतकों के परिवारों को 50-50 लाख रुपये देने की घोषणा करता हूं.
On behalf of Chhattisgarh Govt, I announce Rs 50 lakhs each for the families of the farmers and the journalist who died in the violence (in Lakhimpur Kheri): Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel at Lucknow airport pic.twitter.com/MwN2umyY7Q
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 6, 2021
वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी कहा, छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से मैं (लखीमपुर खीरी में) किसानों और पत्रकार के परिवारों के लिए 50-50 लाख रुपये की घोषणा करता हूं.
Posted By: Achyut Kumar