लखनऊ: बीजेपी (BJP) ने यूपी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी लिस्ट में शामिल. इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), सीएम योगी आदित्यनाथ, भजन लाल शर्मा, एमएलसी संतोष सिंह को स्टार प्रचारक बनाया गया है.
हेमामालिनी, स्मृति ईरानी भी स्टार प्रचारक
इसके अलावा बैजयंत जय पंडा, यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, स्वतंत्र देव सिंह, धर्मपाल, संजीव कुमार बलियान, स्मृति ईरानी, पियूष गोयल, एसपी सिंह बघेल, बीएल वार्म, डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी, धर्मपाल सिंह, जयवीर सिंह, नरेंद्र कश्यप, असीम अरुण, कपिलदेव अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह नागर, चौधरी लक्ष्मी नारायण, सुनील शर्मा, बेबी रानी मौर्य, हेमामालिनी, मुख्तार अब्बास नकवी, सोमेंद्र तोमर, जसवंत सैनी, दानिश आजाद, गीता शाक्य, अश्वनी त्यागी, सुभाष यदुवंश, सतेंद्र सिसोदिया, संतोष सिंह, दुर्विजय सिंह शाक्य भी सूची में शामिल हैं.
Also Read: वरुण गांधी नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, भविष्य को लेकर संशय