सुल्तानपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सुल्तानपुर (Lok Sabha Election 2024) के कादीपुर में मेनका गांधी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि अब तक पांच चरणों का चुनाव हो चुका है. छठे चरण में 25 मई को वोट डालना है. पूरे देश में एक स्वर से गूंज रहा है, फिर एक बार मोदी सरकार और अबकी बार 400 पार. उन्होंने कहा कि 400 पार की बात होती है तो समाजवादी पार्टी को चक्कर आने लगा है. चारो खाने चित हो जाती है.
जीतेंगे तो मोदी ही, आएंगे तो मोदी ही
मुख्यमंत्री (Yogi Adityanath) ने कहा कि ये सपा इसलिए चित हो जाती है, क्योंकि वो यहां टिकट ही तय नहीं कर पा रही थी. एक के बाद एक टिकट बदले. यहां पर टिकट किसको दें. जब कोई नहीं मिला तो गोरखपुर से ठुकराए गए व्यक्ति को थोपने का कार्य किया है. सपा कांग्रेस पूछती है 400 पार कैसे? क्योंकि ये दोनों मिलकर भी 400 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. सपा और कांग्रेस देश से पूछते हैं कि 400 पार कैसे? तब जनता कहती है चाहे जितना जोर लगा लो, जीतेंगे तो मोदी ही.
कांग्रेस के समय सीमा से आतंकवादी घुसते थे
सीएम योगी Lok Sabha Election 2024) ने कहा कि पूरा चुनाव रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच सिमट गया है. रामद्रोही षडयंत्रो में लगे हैं. कोई न कोई देश के खिलाफ षडयंत्र कर रहे हैं. अब देश को बांटने का कार्य कर रहे हैं. लेकिन हमें विकसित भारत के लिए एकजुट होकर कमल खिलाने का कार्य करना है. पूरे देश की जो आवाज है, उस आवाज के साथ जुड़ना है. हमारी पीढ़ी सौभाग्यशाली है कि हमारी पीढ़ी ने बदलते हुए भारत को देखा है. ऐसा भारत जिसकी सीमाएं सुरक्षित हैं. याद करिए कांग्रेस के समय सीमा से आतंकवादी घुसते थे. सरकार मौन रहती थी. अयोध्या में हमला होता है तब भी सरकार मौन रहती थी. काशी में संकट मोचन मंदिर पर हमला होता है तब भी सरकार मौन रहती थी. अब तो पटाखा भी जोर से फट जाए तो पाकिस्तान सफाई देता है मेरा हाथ नहीं है. नया भारत छेड़ता नहीं है लेकिन कोई छेड़ता है तो छोड़ता भी नहीं है.
मेनका गांधी की तारीफ की
सीएम योगी ने कहा कि जब अच्छा सांसद चुना जाता है तो हाईवे भी देता है. सुल्तान को अयोध्या, प्रयागराज और लखनऊ से फोर लेन कनेक्टिविटी से जुड़ गया है. वंदे भारत ट्रेन, नमो भारत, अमृत भारत जैसी अत्याधुनिक ट्रेन और अब वन डिस्ट्रिक वन मेडिकल कॉलेज भी है. कोई सोचता था कि सुल्तानपुर में मेडिकल कॉलेज बनेगा, लेकिन अब बन गया. उन्होंने कहा कि देश में आईआईटी, आईआईएम, एम्स बन रहे हैं. रायबरेली में एम्स बन गया है. यही नहीं हर घर जल योजना भी है और नल में जल भी है. जनता से कहा कि मेनका गांधी (Maneka Gandhi) को मेडिकल कॉलेज लाने के लिए बधाई दें.
सपा पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि सपा के समय गरीब भूख से मरता था. किसान आत्महत्या करता था. नौजवान पलायन करता था. बेटी और व्यापारी सुरक्षित नहीं थे. आज 80 करोड़ लोग देश में फ्री में राशन पा रहे हैं. 60 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये प्रतिवर्ष फ्री उपचार की सुविधा मिल रही है. मोदी जी ने कहा है 4 जून के बाद फिर एक बार सरकार बनेगी तो 70 साल से ऊपर के हर बुजुर्ग को 5 लाख का फ्री स्वास्थ्य बीमा मिलेगा. 12 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि, 1 करोड़ दिव्यांगजन, निराश्रित महिलाएं और बुजुर्गों को हम लोग प्रदेश में 12 हजार रुपये सालाना पेंशन देते हैं.
सपा कांग्रेस गठबंधन देश के लिए खतरनाक
समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन जब भी हुआ है, अनर्थकारी हुआ है. देश के लिए खतरनाक है. आप देखिए कितनी भगदड़ मच रही है. ये गुंडे सत्ता में आते तो क्या करते. जो अपने नेता के लिए जा करके मारपीट करते हैं. उनके मंचों पर तोड़फोड़ हो रही है. ये समाजवादी पार्टी का संस्कार हो गया है.