लखनऊ: अमेठी (Lok Sabha Election 2024) से राहुल गांधी या प्रियंका गांधी को चुनाव लड़ाने की मांग बढ़ती जा रही है. मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गौरीगंज कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करके राहुल या प्रियंका को चुनाव लड़ाने की मांग की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यालय पर अमेठी मांगे गांधी गांधी, राहुल गांधी राहुल गांधी के नारे लगाए. कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार गांधी परिवार से ही अमेठी में प्रत्याशी देने की मांग कर रहे हैं.
कांग्रेस ने बना रखा है संस्पेंस
गौरतलब है कि कांग्रेस ने अमेठी और रायबरेली Lok Sabha Election 2024) से अभी तक प्रत्याशी नहीं घोषित किया है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi)अ भी कहीं से भी प्रत्याशी घोषित नहीं की गई है. लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद से ही अमेठी (Amethi Lok Sabha) और रायबरेली के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा को लेकर कयासबाजी चल रही है. कुछ दिन पहले तक वरुण गांधी को अमेठी से कांग्रेस के टिकट पर लड़ाने की चर्चा थी. लेकिन अब उस पर विराम लग गया है. अब अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने को लेकर कयासबाजी चल रही है. कांग्रेस ने गांधी परिवार की पारंपरिक सीटों को लेकर संस्पेंस बनाया हुआ है.