17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: आजमगढ़ समाजवादियों का गढ़, नेता जी की कर्मभूमि-डिंपल यादव

Lok Sabha Election 2024 सपा नेता डिंपल यादव मंगलवार को आजमगढ़ में थी. सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के लिए उन्होंने जनसभा की. नेता जी मुलायम सिंह यादव को याद किया. साथ ही बीजेपी नेतृत्व पर हमला बोला.

आजमगढ़: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने मंगलवार को आजमगढ़ में (Lok Sabha Election 2024) सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के लिए जनसभा की. उन्होंने मंच से नेता जी मुलायम सिंह यादव को याद किया. साथ ही बीजेपी नेतृत्व पर हमला बोला. (Azamgarh Lok Sabha) मेंहनगर विधानसभा के बंदरियाबाग में आयोजित जनसभा में कार्यकर्ताओं का इस्तकबाल भोजपुरी से किया तो पूरा पंडाल शोर से गूंज उठा. उन्होंने कहा कि ‘आजमगढ़ क पवित्र,पावन धरती के हम हाथ जोड़ के नमन करत हई. ई जवन आजमगढ़ ह न. ई हम समाजवादीयन के करेजा में बसल ह. ईहां के माटी के कण कण से हमनी के प्यार बाटे अउर हमनी के मरते दम तक ई प्यार अउर लगाव अईसहीं बनल रही.’

आजमगढ़ में सपा के विकास कार्य गिनाए
डिंपल यादव ने धर्मेंद्र यादव को (Lok Sabha Election 2024) भारी मतों से विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि आजमगढ़ गंगा-जमुनी तहजीब की आत्मा है. समाजवादियों को आजमगढ़वासियों पर बहुत भरोसा है. मुझे विश्वास है कि आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी की बड़ी जीत होगी. समाजवादी सरकार में आजमगढ़ में बहुत सारे विकास कार्य किए गए. मेडिकल कॉलेज, पैरा मेडिकल कॉलेज समेत कई अस्पताल, कॉलेज, सड़कों का निर्माण कराया गया.

भाजपा के वादों को झूठा बताया
उन्होंने कहा कि (Dimple Yadav) भाजपा सरकार ने किसानों, नौजवानों समेत सभी वर्गों को धोखा दिया. झूठे वादे किए. महंगाई, बेरोजगारी बढ़ायी. आज हर वर्ग भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण परेशान है. भाजपा सरकार में महिलाओं पर बहुत अत्याचार हुए. उनके साथ अन्याय हुआ. समाजवादी सरकार में महिला सुरक्षा के लिए जितने काम किये गए थे, भाजपा सरकार ने सब बर्बाद कर दिये. जनता भाजपा को हटाने के लिए वोट कर रही है. इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर गरीब महिलाओं के खाते में हर साल एक लाख रुपया दिया जाएगा. नौजवानों को नौकरी और रोजगार दिया जाएगा. किसानों का कर्ज माफ होगा. किसानों को उनकी फसलों पर एमएसपी का कानूनी अधिकार दिया जाएगा. जनसभा को एमएलसी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली, पूर्व सांसद नंद किशोर यादव, पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव और विद्या चौधरी ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें