22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: पश्चिम यूपी से चुनावी रण का आगाज, आठ लोकसभा सीटों के लिए नामांकन आज से

यूपी में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) का आगाज 20 मार्च हो हो रहा है. कुल सात चरणों में होंगे. पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा. इस बार यूपी में 15.29 करोड़ मतदाता वोटिंग के अधिकार का इस्तेमाल करेंगे. कुल वोटर में 50 लाख युवा मतदाता हैं. इनमें से 20.40 लाख ऐसे युवा मतदाता हैं, जो पहली बार मतदान करेंगे.

यूपी में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) का आगाज 20 मार्च हो हो रहा है. कुल सात चरणों में होंगे. पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा. इस बार यूपी में 15.29 करोड़ मतदाता वोटिंग के अधिकार का इस्तेमाल करेंगे. कुल वोटर में 50 लाख युवा मतदाता हैं. इनमें से 20.40 लाख ऐसे युवा मतदाता हैं, जो पहली बार मतदान करेंगे.

लखनऊ: यूपी में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के रण का आज से आगाज होगा. पश्चिम उत्तर प्रदेश की कैराना, नगीना, पीलीभीत, सहारनपुर, मुजफ्फर नगर, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू होगी. पहले चरण में यूपी की आठ सीटें पर मतदान होना है. दूसरे चरण में 8, तीसरे चरण में 10, चौथे चरण में 10, पांचवें चरण में 14, छठे चरण में 14, सातवें चरण में 13 सीटों पर मतदान होना है.

पहला चरण
अधिसूचना-20 मार्च
नामांकन- 27 मार्च
नाम वापसी- 30 मार्च
मतदान-19 अप्रैल
लोकसभा सीटें – कैराना, नगीना, पीलीभीत, सहारनपुर, मुजफ्फर नगर, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद

2019 में सपा बसपा का पलड़ा रहा था भारी
यूपी में पहले चरण की आठ सीटों पर नजर डालें तो देखते हैं कि उसमें सपा, बसपा, रालोद ने 5 सीटें जीती थी. इसमें बसपा को सहारनपुर, बिजनौर और नगीना सीट मिली थी. जबकि सपा ने मुरादाबाद और रामपुर सीट जीती थी. बीजेपी को कैराना, मुजफ्फर नगर और पीलीभीत सीट मिली थी. रालोद को इनमें से एक भी सीट नहीं मिली थी. लोकसभा चुनाव 2024 में समीकरण बदले हुए हैं. इस बार बीजेपी के साथ रालोद है. सपा और कांग्रेस एक साथ मैदान में हैं. जबकि बसपा अकेले चुनाव मैदान में है. नए समीकरण में परिणाम किसके पक्ष में जाएगा, ये देखने वाली बात होगी.

यूपी में इन तारीखों को होंगे चुनाव

19 अप्रैल-पहले चरण में कैराना, नगीना, पीलीभीत, सहारनपुर, मुजफ्फर नगर, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद
26 अप्रैल-दूसरे चरण में अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, मथुरा, अलीगढ़
7 मई-तीसरे चरण में संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली
13 मई-चौथे चरण में शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच
20 मई-पांचवें चरण में लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, मोहनलालगंज, झांसी, जालौन, हमीरपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा
25 मई-छठे चरण में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फ़ूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आज़मगढ़, जौनपुर, मछली शहर और भदोही
1 जून- सातवें चरण में वाराणसी, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सालेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर, राबर्ट्सगंज

ये भी जानें
नामांकन के समय 5 लोगों को ही प्रवेश को अनुमति
नामांकन स्थल के 100 मीटर की परिधि में सिर्फ तीन वाहनों को अनुमति
प्रथम चरण के 8 लोकसभा क्षेत्रों में 1.43 करोड़ मतदाता
इसमें 76.23 लाख पुरुष, 67.14 लाख महिला, 824 थर्ड जेंडर
कुल 7693 मतदान केंद्र और 14842 मतदेय स्थल बनेंगे
चुनाव में व्यय की अधिकतम सीमा 95 लाख निर्धारित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें