लखनऊ: यूपी में तीसरे चरण की 10 लोकसभा सीटों (Lok Sabha Election 2024) पर मतदान जारी है. शाम 5 बजे तक 55.13 फीसदी मतदान हुआ है. दोपहर 3 बजे तक 46.78 प्रतिशत, दोपहर 1 बजे तक कुल 38.12 फीसदी, 11 बजे तक 26.12 प्रतिशत और सुबह 9 बजे तक 16.64 प्रतिशत मतदान हुआ था. सुबह मतदाताओं की पोलिंग बूथ पर लाइन लगी थी, लेकिन धूप निकलने के बाद वोटिंग के रुझान में कमी आई है. हालांकि शाम होते-होते एक बार फिर मतदान ने रफ्तार पकड़ी है. शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. इसके बाद वोटिंग के अंतिम आंकड़े सामने आएंगे.
शाम 5 बजे तक सबसे अधिक संभल में मतदान
चुनाव आयोग के अनुसार शाम 5 बजे तक संभल में 61.10 प्रतिशत, हाथरस में 53.54 प्रतिशत, आगरा में 51.53 प्रतिशत, फतेहपुर सीकरी में 54.53 प्रतिशत, फिरोजाबाद में 56.27 प्रतिशत, मैनपुरी में 55.88 प्रतिशत, एटा में 57.07 प्रतिशत, बदायूं में 52.77 प्रतिशत, आंवला में 54.73 प्रतिशत, बरेली में 54.21 प्रतिशत मतदान हुआ है.
यूपी में एक बजे ये रहा मतदान का प्रतिशत
दोपहर एक बजे तक संभल में 42.97 प्रतिशत, हाथरस में 37.89 प्रतिशत, आगरा में 36.89 प्रतिशत, फतेहपुर सीकरी में 39.09 प्रतिशत, फिरोजाबाद में 40.06 प्रतिशत, मैनपुरी में 38.32 प्रतिशत, एटा में 39.87 प्रतिशत, बदायूं में 34.97 प्रतिशत, आंवला में 36.95 प्रतिशत, बरेली कमें 34.93 प्रतिशत मतदान हुआ है.
यूपी में 3 बजे तक 46.78 प्रतिशत वोटिंग, देखें लिस्ट
यूपी में तीसरे चरण में दोपहर में मतदान की रफ्तार में कमी आई है. गर्मी के चलते वोटर घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों पर नजर डालें तो दोपहर 3 बजे तक संभल में 52.24 प्रतिशत, हाथरस में 44.63 प्रतिशत, आगरा में 43.67 प्रतिशत, फतेहपुर सीकरी में 46.18 प्रतिशत, फिरोजाबाद में 47.80 प्रतिशत, मैनपुरी में 46.802 प्रतिशत, एटा में 48.93 प्रतिशत, बदायूं में 45.44 प्रतिशत, आंवला में 46.75 प्रतिशत, बरेली में 45.96 प्रतिशत मतदान हुआ है.
11 बजे तक 26.12 प्रतिशत मतदान यूपी में 11 बजे तक सबसे अधिक मतदान संभल में 29.55 फीसदी दर्ज किया गया है. इसके बाद फतेहपुर सीकरी में 27.63 प्रतिशत, एटा में 27.17 प्रतिशत, बदायूं में 26.02 प्रतिशत, हाथरस में 26.05 प्रतिशत, आंवला में 25.98 प्रतिशत, मैनपुरी में 25.13 प्रतिशत, आगरा में 25.87 प्रतिशत, बरेली में 23.60 प्रतिशत मतदान हुआ है
Read Also: बदायूं में आदित्य यादव का पुलिस के खिलाफ धरना, संभल में वोटर्स पर लाठीचार्ज