बलिया/सलेमपुर: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को (Lok Sabha Election 2024) सलेमपुर और बलिया में जनसभाओं को संबोधित किया. उन्होंने पूर्वांचल से बीजेपी की नीतियों पर निशाना साधा. किसानों की खाद की बोरी से चोरी, पेपर लीक, अग्निवीर, संविधान बदलने की बात से लेकर मुफ्त राशन की योजना पर निशाना साधा.
पश्चिम से चली हवा की पूरब में बढ़ गई है रफ्तार
अखिलेश यादव ने बलिया की (Lok Sabha Election 2024) जनसभा में प्रत्याशी सनातक पांडेय के पक्ष में आयोजित जनसभा में कहा कि पश्चिम से हवा चली थी वो पूरब में और रफ्तार में बह रही है. जब छठे चरण में जो वोटों की बौछार हुई है, उससे लग रहा है कि जनता का गुस्सा बढ़ता चला रहा है. जब सातवें चरण में आएगा तो यही जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर दिखेगा. बलिया के लोग अपने बल से इस बार हराने जा रहे हैं. जिन लोगों का आत्मविश्ववास लड़खड़ा जाता है. उनकी जबान भी लड़खड़ा जाती है. जैसे चुनाव आगे बढ़ा है. बीजेपी के नेताओं की भाषा तो बदली ही है, उनके व्यवहार के बारे में भी जानकारी हो रही है. जिन शब्दों का इस्तेमाल वो लोग कर रहे हैं, उत्तर प्रदेश के चुनाव में वो लोग धराशाई होने जा रहे. जिन्होंने पहले चरण 400 पार का नारा दिया था. वो जान गए गए हैं देश की जनता उन्हें 400 हराने जा रही है.
4 जून को मित्र मंडल, मंत्रिमंडल बदलेगा
अखिलेश यादव ने कहा कि (Lok Sabha Election 2024) सनातन पांडेय पहले दिन ही चुनाव जीत गए थे. सातवें चरण का चुनाव खत्म होने में बहुत दिन नहीं है. 4 जून को मित्र मंडल, मंत्रिमंडल, मीडिया मंडल भी बदल जाएगा. अखिलेश ने कहा कि खाद की बोरी से 10 किलो चोरी की है. किसान जानते हैं डीएपी लेने गए होंगे, जब तक नैनो यूरिया नहीं खरीदेंगे डीएपी नहीं मिलेगी. क्या नैनो यूरिया से किसी की पैदावार बढ़ी. जिस तरह बड़े-बड़े उद्योगपति भारत छोड़कर चले गए थे, उसी तरह नैनो यूरिया वाले भी भारत छोड़कर चले गए हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरह बड़े-बड़े उद्योगतियों का कर्ज माफ किया, उसी तरह किसानों का कर्ज माफ होगा. उसी तरह उनकी उपज का सही दाम मिलेगा.
सरकार बनी तो 30 लाख नौकरी देंगे
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि जितनी भी नौकरी निकली सबके पेपर लीक हो गए. जिन्होंने परीक्षा की तैयारी की, उन्हें मालूम होगा 10 से अधिक परीक्षा के पेपर लीक हुए हैं. नौजवानों से कहा कि 4 जून के बाद जब सरकार बनेगी, 30 लाख नौकरी केंद्र सरकार की भरी जाएंगी. अग्निवीर व्यवस्था भी हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी. अग्निवीर व्यवस्था जानबूझकर बीजेपी वाले लाए थे. जब गांव के एक बच्चा फौज में जाता है, उसका सामाजिक स्तर बदल जाता है. अग्निवीर की व्यवस्था बंद होगी, जरूरत पड़ी तो उम्र की सीमा को बढ़ाया जाएगा.
बहुजन समाज से वोट देने की अपील की
अखिलेश यादव ने अपने भाषण के बहुजन समाज के लोगों से भी इंडिया गठबंधन को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि बीजेपी व बीएसपी ने अंदर से हाथ मिलाया है. इसलिए बहुजन समाज के लोगों समाजवादी और इंडिया गठबंधन का समर्थन कर देना. आपका समर्थन मिला तो बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को बचाने का कार्य करेंगे.
मंच पर चढ़ने की कोशिश में कार्यकर्ता पकड़ा गया
बलिया में अखिलेश यादव के भाषण के दौरान एक कार्यकर्ता अचानक डी में घुस गया और मंच पर चढ़ने की कोशिश की. लेकिन वहां तैनात कमांडों ने उसे मंच पर चढ़ने से पहले ही रोक लिया. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे वापस भेज दिया.
सलेमपुर में रमाशंकर राजभर के समर्थन में जनसभा
अखिलेश यादव ने सलेमपुर में रमाशंकर राजभर के समर्थन में जनसभा में कहा कि इस बार बलिया का बल समाजवादी पार्टी को जिताने जा रहा है. इस बार देश की जनता 140 सीट भी तरसाने का काम करेगी. इन्होंने किसानों से भी झूठ बोला. किसान की फसल बाजार में पहुंची तो किसान को कीमत नहीं मिल पाई. लाभ बढ़ाने की जगह किसान को संकट में डाल दिया. सलेमपुर में भी उन्होंने पेपर लीक का मुद्दा उठाया. कहा कि गरीब का घर गिराने के लिए बुलडोजर लेकर चल देती है. लेकिन पेपर लीक के आरोपियों पर बुलडोजर नहीं चला. युवाओं से कहा कि बीजेपी सरकार ने आपकी नौकरी ही नहीं छीनी, आपका एक तिहाई जीवन बर्बाद कर दिया है. पूर्वांचल में बड़े पैमाने पर लोग फौज में जाते थे. सड़क, मैदान पर दौड़ लगाकर फौज में भर्ती की तैयारी करते थे, लेकिन इस सरकार ने फौज की नौकरी भी चार साल कर दी है. अखिलेश ने दिल्ली की सरकार बनी तो अग्निवीर को खत्म करने के साथ ही उम्र बढ़ाने का वादा भी किया.
इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाले पर साधा निशाना
अखिलेश यादव ने कहा कि वैक्सीन बनाने वाले ही नहीं मीट सप्लाई करने वालों से भी चंदा वसूला है. बीजेपी ने महंगाई बढ़ा दी. डीजल, पेट्रोल, सिलेंडर, खाने का सामान, मोटरसाइकिल, सबमें महंगाई बढ़ा दिया. इन लोगों ने दवाइयां भी महंगी कर दी हैं.राशन भी बेकार दे रहे हैं. इसलिए समाजवादी पार्टी कांग्रेस गरीबों के लिए राशन गुणवत्ता के साथ देंगे. गरीबों को गुणवत्ता वाला पैकेट का आटा और डाटा भी देंगे.