लखनऊ: रिटायर्ड आईएएस देवेंद्रनाथ (Lucknow News) की पत्नी मोहिनी दुबे की हत्या और उनके घर में लूट ड्राइवर अखिलेश ने की थी. इस जघन्य हत्याकांड में अखिलेश के साथ उसका भाई और एक अन्य साथी भी शामिल था. पुलिस ने अखिलेश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. उसके पैर में गोली लगी है. लूट का माल भी बरामद हुआ है. एक पुलिसवाले को भी इस एनकाउंटर में गोली लगी है.
90 लाख कैश और जेवर के लिए हुई वारदात
पुलिस के अनुसार (Lucknow News) अखिलेश व उसके भाई घर में रखे जेवर और कैश चोरी करना चाहते थे. लेकिन अचानक मोहिनी दुबे ने उन्हें देख लिया. पकड़े जाने के डर से अखिलेश व अन्य आरोपियों ने उनका गला दबाकर मार डाला. हत्या के बाद वो लोग गहने लेकर भाग निकले और उसे गोमती नदी के किनारे छुपा दिया. पुलिस ने अखिलेश को पकड़कर पूछताछ की तो उसने गहने गोमती नदी के किनारे छुपाने की जानकारी दी. पुलिस जब उसे गहना छुपाने के स्थान पर लेकर पहुंची तो अखिलेश ने बैग में छुपाकर रखे गए असलहे को निकालकर पुलिस पर गोली चला दी. जिससे एक कांस्टेबल घायल हो गया. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग में अखिलेश के पैर में गोली मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया.
अखिलेश और रवि दोनों चलाते थे कार
बताया जा रहा है कि (Lucknow News) अखिलेश देवेंद्र नाथ दुबे का ड्राइवर है. जब वो छुट्टी पर होता था तो छोटा भाई रवि उनकी गाड़ी चलाता था. जिस दिन मोहिनी दुबे की हत्या (Murder News) हुई थी, उस दिन अखिलेश काम पर नहीं आया था. रवि देवेंद्र नाथ दुबे को लेकर गोल्फ क्लब गया था. जब वो वापस लौटे तब उन्हें पत्नी की हत्या और लूटपाट का पता चला. इसके बाद रवि ने अखिलेश को फोन पर पूरे मामले की जानकारी दी. अखिलेश भी मोहिनी दुबे के अंतिम संस्कार आदि में शामिल हुआ था.
मोहिनी दुबे देख लिया इसलिए कर दी हत्या
पुलिस के अनुसार अखिलेश को देवेंद्र नाथ दुबे के घर का रुटीन मालूम था. उसी के अनुसार उसने चोरी की प्लानिंग की थी. उसे मालूम था कि घर में 90 लाख रुपये और गहने हैं. जब देवेंद्र नाथ गोल्फ खेलने चले गए, तब उसने घर में घुसकर चोरी की. लेकिन अचानक मोहिनी दुबे के आने से उसकी चोरी पकड़ी गई. इसके बाद उसने मोहिनी दुबे का गला घोंटकर हत्याकर दी.
25 मई को हुई थी हत्या
इंदिरा नगर (Crime News) के सेक्टर 20 के निवासी रिटायर्ड आईएएस मोहिनी दुबे (58) की हत्या की कर दी गई थी. उनका शव बाथरूम के बगल में बने चेंजिंग रूम में मिला था. जिस समय घटना हुई घर में कोई नहीं था. देवेंद्र नाथ दुबे गोल्फ खेलने गए थे. जब वो वापस लौटे तो उन्हें घर का दरवाजा खुला मिला. घर के अंदर अलमारी का सामान भी बिखरा पड़ा मिला था. चेंजिंग रूम में मोहिनी दुबे का शव पड़ा मिला था. देवेंद्र नाथ की मोहिनी दुबे से दूसरी शादी हुई थी.