13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: बंगाल में मिलकर हराया था, अब यूपी में हराएंगे, ‘दीदी’ से मिलने के बाद बोले अखिलेश यादव

UP Chunav 2022: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लखनऊ पहुंचने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने कहा- बंगाल में मिलकर हराया था, अब यूपी में हराएंगे.

UP Election 2022: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार शाम उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचीं. उन्हें चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर रिसीव करने खुद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पहुंचे. ममता बनर्जी से मिलने के बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा- बंगाल में मिलकर हराया था, अब यूपी में हराएंगे. दीदी से अपना वादा है हम फिर जीतकर आएंगे.

ममता बनर्जी दो दिवसीय दौरे पर पहुंचीं यूपी

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बुलाने पर ममता बनर्जी सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंची हैं. लखनऊ आने से पहले ही उन्होंने कोलकाता से सूबे की सियासी गर्मी और बढ़ा दी थी. ममता बनर्जी ने कहा कि मैं चाहती हूं कि आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत हो. अगर लोग सपा का समर्थन करते हैं, तो इस चुनाव में अखिलेश यादव के जीतने की संभावना है.

Also Read: UP Election 2022: यूपी में ‘बबुआ’ की ‘बुआ’ नहीं, ‘दीदी’ करेंगी मदद, ममता बनर्जी कितनी होंगी कारगर?
ममता बनर्जी-अखिलेश यादव की आठ फरवरी को वर्चुअल रैली

ममता बनर्जी आठ फरवरी यानी मंगलवार को अखिलेश यादव के साथ दोपहर 12:30 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगी. दोनों नेता वर्चुअल रैली भी करेंगे. ममता बनर्जी यूपी में जनता से समाजवादी पार्टी को भारी बहुमत से जिताने की अपील करेंगी.

Also Read: UP Chunav 2022: ममता बनर्जी का ऐलान- यूपी से लड़ेंगे 2024 का लोकसभा चुनाव, क्षेत्रीय दलों से की यह अपील
अखिलेश यादव ने बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी का किया था समर्थन

दरअसल, पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) को अपना समर्थन दिया था. हालांकि वह प्रचार के लिए बंगाल नहीं गए थे. बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने शानदार जीत हासिल की थी.

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें