UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में दो चरणों का मतदान हो चुका है. 20 फरवरी को तीसरे चरण में 59 सीटों पर वोटिंग है. इस कारण सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को लखनऊ में आयोजित चुनावी सभा में कांग्रेस, बीजेपी से लेकर सपा पर जोरदार हमला बोला. मायावती ने बीजेपी को तानाशाहों की पार्टी करार दिया तो कांग्रेस पर बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को भारत रत्न नहीं देने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि बीएसपी की सरकार आना जरूरी है.
स्मृति उपवन में आयोजित जनसभा में मायावती ने कहा कि फिर बीएसपी की सरकार बनाना जरूरी है. यूपी के लोग अपना वोट कांग्रेस, बीजेपी और सपा को नहीं दें. वो सिर्फ बीएसपी के समर्थन में मतदान करें. मायावती ने कहा कि बीजेपी तानाशाहों की पार्टी है. कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को भारत रत्न नहीं दिया. कांशीराम के देहांत के बाद कांग्रेस शासित किसी भी राज्य में अवकाश घोषित नहीं किया गया. कांग्रेस दलितों और पिछड़ों के वोट के लिए नाटक करती है. कांग्रेस की सच्चाई तो यह है पार्टी ने कभी भी दलितों और पिछड़ों के विकास को नहीं याद किया है.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा पर भी जुबानी हमले किए. उन्होंने कहा कि सपा हो या भाजपा सरकार, सभी में प्रदेश की जनता दुखी रही. सपा के समय माफियाओं का राज था. अखिलेश यादव की सपा सरकार ने आरक्षण बंद किया था. संसद में सपा ने प्रमोशन में आरक्षण पास नहीं होने दिया था. शहरों और जिलों का नाम बदलने का काम सपा ने किया. बीजेपी भी सपा-कांग्रेस के पदचिन्ह पर चली है.