Mirzapur Bank Robbery : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर शहर में बाइक सवार लुटेरों ने मंगलवार को दिनदहाड़े एक्सिस बैंक की कैश वैन पर हमला कर दिया. कैश वैन की सुरक्षा में तैनात गार्ड और कैशियर सहित तीन लोगों को गोली मार दी. तीन लोगों को गोली मारने के के बाद लुटेरे कैश बाक्स लूटकर फरार हो गए. लुटरों ने जहां वारदात को अंजाम दिया वह कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलतर बदली कटरा इलाका है. कैश बॉक्स में करीब 22 लाख कैश बताया जा रहा है. लुटेरों की गोली से घायल गार्ड, कैशियर और एक अन्य को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गार्ड की उपचार के दौरान मौत हो गई है. करीब 22 लाख रुपये लूटने की खबर के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया है. एसपी मिर्जापुर टीम के साथ मौके पर मौजूद हैं. एसपी अभिनंदन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि लुटेरे हेलमेट पहनकर आए थे. लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है. दोनों हेलमेट लगाए हुए थे. पास की इमारत से किसी ने लुटेरों का फोटो भी खींच लिया है. फोटों में दो बाइक पर चार लुटेरा नजर आ रहे हैं. इसमें दो के हाथ में पिस्टल है. एक लुटेरा पिस्टल से फायर करता नजर आ रहा है.
मिर्ज़ापुर में बैंक कैश लूटकांड को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार और कानून व्यवस्था पर हमला बोला है. लुटेरों के हमला में हताहत लोगों को मुआवजा देने की मांग की है. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि मिर्ज़ापुर में बैंक के बाहर सरेआम गार्ड की हत्या एवं 22 लाख की लूट से उप्र भयभीत है। घायलों का अच्छे-से-अच्छा इलाज किया जाए और मृतक के परिजनों को मुआवज़ा दिया जाए. उप्र में घर, दुकान, बैंक कुछ भी सुरक्षित नहीं है. झूठे इवेंटों, चुनाव और वीवीआईपी की आवभगत में ही लगे प्रशासन के पास जनता की सुरक्षा के लिए समय ही कहां है.