23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीजेपी सिविल कोड लाने वाली है, लागू हुआ तो नहीं कर पाएंगे दूसरी शादी- सपा सांसद एसटी हसन

मुरादाबाद के सपा सांसद एसटी हसन ने मुस्लिमों से अपील करते हुए कहा कि अल्लाह के वास्ते बंट मत जाना. आपका एकमात्र मकसद आगामी चुनाव में बीजेपी को हराना होना चाहिए.

UP Chunav 2022: मुरादाबाद से सपा सांसद डॉ. एसटी हसन ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी कॉमन सिविल कोड लाने वाली है. अगर यह लागू हो जाएगा तो मुसलमान दूसरी शादी नहीं कर पाएंगे. बीजेपी की मंशा मुसलमानों को मजदूर बनाकर रखने की है.

सपा सांसद ने मुरादाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान मुसलमानों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में अल्लाह के वास्ते बंट मत जाना. मैं अपनी कौम के लोगों से दरख्वास्त करना चाहता हूं कि वह मिलकर बीजेपी को हराएं. आपका एकमात्र मकसद बीजेपी को हराना है. बीजेपी ने देश के हालात खराब कर दिए हैं.

Also Read: OMG : ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान भूल गए सपा सांसद एसटी हसन, पहली लाइन के बाद बोले- जय हे, जय हे…देखें VIDEO

एसटी हसन ने कहा कि बीजेपी यूनिफॉर्म सिविल कोड लाने वाली है. अगर यह कानून लागू हुआ तो मुसलमानों के अधिकार छिन जाएंगे. आप दूसरी शादी नहीं कर पाएंगे. मु्स्लिम पर्सनल लॉ भी खत्म हो जाएगा. मुसलमानों के शैक्षणिक संस्थानों का अल्पसंख्यक दर्जा खत्म हो जाएगा. इससे मुस्लिम संस्थाओं में 50 प्रतिशत मुस्लिमों के पढ़ने का अधिकार खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि यदि आप (मुसलमान) आगामी चुनाव में बंटे तो इसका नतीजा घातक होगा. इसलिए आप सभी एक जुट होकर बीजेपी को हराएं.

Also Read: UP Election 2022: मुरादाबाद में प्रियंका गांधी बोलीं-चौपट राजा ने पीतल नगरी को अंधेर नगरी में बदला

सपा सांसद डॉ. एसटी हसन ने सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य साइकोसिस (मानसिक बीमारी) से ग्रसित हैं. उन्हें इलाज की जरूरत है. दरअसल, केशव प्रसाद मौर्य ने पिछले दिनों कहा था कि 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले लुंगी छाप गुंडे घूमते थे. जालीदार टोपी लगाए लोग बंदूक-गोली लिए व्यापारियों को डराने का काम करते थे. जब शिकायत की जाती थी तो धमकी भी देते थे. ऐसे लोगों से बीजेपी ने निजात दिलायी है.

सपा सांसद एसटी हसन आजम खां के करीबी माने जाते हैं. वह पहली बार 2019 में मुरादाबाद से सांसद बने हैं. इससे पहले उन्होंने कई बार यहां से किस्मत आजमायी थी, लेकिन हर बार शिकस्त ही झेलनी पड़ी. वह मुरादाबाद के मेयर भी रह चुके हैं.

Also Read: सपा सांसद ने किया अफगानिस्तान में Taliban के कब्जे का समर्थन, केशव प्रसाद मौर्य ने पाक PM से की तुलना

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें