लखनऊ: मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar News) में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत गिरने की सूचना है. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के मलबे में दबने से तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि 12 लोग घायल हो गए. अभी रेस्क्यू जारी है. इन मजूदरों को बचाने के लिए एनडीआरएफ को बुलाया गया है. स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे. हादसे की सूचना मिलने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और घायलों के इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.
जानसठ में हुआ हादसा
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar News) के जानसठ में रविवार दोपहर अचानक एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत ढह गई. जिस समय हादसा हुआ, वहां काम चल रहा था और मजदूर मौके पर थे. जिनके मलबे में दबे होने की आशंका है. मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने जेसीबी मंगाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. अब तक छह मजदूरों को मलबे से निकाला जा चुका है.
सीएम योगी ने दिए बचाव कार्य के आदेश
उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर में बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के समुचित उपचार के लिए डॉक्टर्स की टीम मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है.