11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी के नए DGP प्रशांत कुमार बोले- प्रदेश की कानून व्यवस्था नहीं बिगड़ने देंगे, साइबर क्राइम पर लगाम लगाएंगे

डीजीपी प्रशांत कुमार ने मीडिया को संबोधित कर सरकार शासन का आभार व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उसके लिए आभार व्यक्त करता हूं. उन सभी दायित्वों को पूरा करूंगा. प्रदेश की कानून व्यवस्था में अब तक बहुत सुधार हुआ है. आगे भी कानून व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जाएगी.

यूपी के नए कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार ने कार्यभार संभालने के बाद गुरुवार को पहली बार मीडिया को संबोधित कर सरकार और शासन का आभार व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उसके लिए आभार व्यक्त करता हूं. उन सभी दायित्वों को पूरा करूंगा. प्रदेश की कानून व्यवस्था में अब तक बहुत सुधार हुआ है. आगे भी कानून व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जाएगी. सरकार की अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सुचारू रुप से संपन्न हुआ है. अब 2025 के महाकुंभ की तैयारी की जा रही है. पुलिस विभाग में पारदर्शी तरीके से भर्तियां की जा रही हैं. ये पहली बार है जब भर्तियों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगे हैं. यूपी डीजीपी ने कहा कि प्रदेश में साइबर क्राइम पर रोक लगाने के लिए पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. प्रदेश में पहले 57 और अब 18 साइबर थानों का सृजन किया गया है. प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर भी बहुत कार्य किया गया है.

पुलिस के रोजमर्रा के कार्यों में होगा एआई का इस्तेमाल- डीजीपी

डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि पुलिस के रोजमर्रा के कार्यों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जाएगा. तकनीक के बेहतर प्रयोग से क्राइम एनालिटिक्स और प्रोजेक्टेड पुलिसिंग होगी. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रदेश में ज्यादा निवेश आना कानून-व्यवस्था बेहतर होने का संकेत है. हम अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तरह लोकसभा चुनाव और महाकुंभ को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि भारत सरकार के आंकड़ों से भी स्पष्ट है कि यूपी में पिछले कुछ वर्षों के दौरान अपराध दर में कमी आई है. वैश्विक निवेश सम्मेलन में करीब 40 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिसका भूमि पूजन समारोह जल्द होने वाला है. इससे करीब एक करोड़ रोजगार भी सृजित होंगे. इसके अलावा ईज ऑफ डूइंड बिजनेस में भी यूपी देश में दूसरे स्थान पर है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2001 से 2017 के बीच जितना विदेशी निवेश भारत में आया, उसका चार गुना बीते छह साल में यूपी में आ चुका है. बीते कुछ वर्षों में प्रदेश में कानून-व्यवस्था बिगड़ने का कोई बड़ा मामला सामने नहीं आया है. पारदर्शी तरीके से एक लाख से अधिक भर्तियां हुई, जबकि 80 हजार भर्तियों की प्रक्रिया जारी है. ऑपरेशन कन्विक्शन के जरिए 25 हजार अपराधियों को सजा करायी गयी है.

उन्होंने कहा कि यूपी 112 के बेड़े में जल्द 3200 चौपहिया और 1600 दोपहिया वाहन शामिल किए जाएंगे. ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत प्रदेश में पांच लाख से ज्यादा स्थानों पर 10.49 लाख से अधिक सीसीटीवी लगवाए जा चुके हैं, जिनसे महत्वपूर्ण घटनाओं का खुलासा करने में मदद मिल रही है. प्रत्येक जिले में साइबर क्राइम के थाने खोले जा चुके हैं, जहां पर हेल्पडेस्क भी बनाई गयी है. ज्ञानवापी प्रकरण को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी तरह अलर्ट है और दोनों समुदायों के धार्मिक नेताओं से बातचीत की जा रही है. कोर्ट के आदेश पर व्यास तहखाना खोला गया है. इसमें प्रशासन की कोई भूमिका नहीं है. पुलिस सोशल मीडिया पर भी पूरी सतर्क दृष्टि बनाए हुए है. पूरे परिसर में फोर्स तैनात की जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें