13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रयागराज के निषादराज किले में ‘ अवैध ‘ मस्जिद हटाने को लेकर निषाद पार्टी की हुंकार, PM से मिलेंगे मंत्री

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने कहा कि यह निषादों के गौरवशाली इतिहास का उपहास है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के श्रृंगवेरपुर में निषादराज किले के परिसर में अवैध रूप से बनाई गई मस्जिद का मामला निषाद पार्टी ने उठाया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने कहा कि यह निषादों के गौरवशाली इतिहास का उपहास है. 13 जून को हुई पार्टी की प्रयागराज इकाई की समीक्षा बैठक के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने किले के अंदर एक मस्जिद के अस्तित्व को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष को एक ज्ञापन सौंपा था.

प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री से करेंगे मुलाकात

यूपी के मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने कहा, ” मछुआ समुदाय में अवैध ढांचे को लेकर गुस्सा है. मैं प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री से मिलकर इस बारे में जानकारी लूंगा.” वह आगे कहते हैं ” भगवान राम और निषाद राजा गुहा की दोस्ती त्रेतायुग से है। “उस समय वहां कोई मस्जिद नहीं थी, केवल निषादराज का किला था. अब अचानक एक मस्जिद बन गई है. यह किला न केवल मछुआ समुदाय बल्कि सभी हिंदुओं के लिए आस्था का केंद्र है. “

Also Read: योगी के मंत्री का ऐलान, राम नवमी तक गिर जाएगा निषादराज के किले पर बना धर्मस्थल , हिन्दुओं को लेकर कही ये बात
निषाद पार्टी तय करेगी कि आगे क्या करना

पार्टी कार्यकर्ताओं के मुताबिक, निषाद पार्टी ने 2013 से श्रृंगवेरपुर किले में निषादराज जयंती और विमुक्ति दिवस जैसे आयोजन शुरू कर दिए हैं. प्रदेश अध्यक्ष रवींद्रमणि निषाद ने कहा,उस जगह के करीब जहां भगवान राम और निषाद राजा की मूर्ति स्थापित की जा रही है वहां संरचना ने धीरे-धीरे आकार लेना शुरू कर दिया. हमने शुरू में सोचा था कि यह कोई समस्या नहीं होगी. वे कहते हैं कि किला 3 वर्ग किलोमीटर से अधिक के क्षेत्र में फैला हुआ है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिन लोगों ने उस स्थान पर ढांचा बनाया था, उन्हें पार्टी द्वारा इसे हटाने के लिए कहा गया है, ऐसा नहीं करने पर पार्टी तय करेगी कि क्या करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें