जौनपुर/मिर्जापुर: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) शु्क्रवार को यूपी में थे. उन्होंने पहले विंध्याचल में विंध्यवासिनी मंदिर में पूजा अर्चना की. मिर्जापुर में उन्होंने गंगा नदी पर बने 6 लेन पुल और 1750 करोड़ की दो योजनाओं का शिलान्यास किया. इसके बाद वह जौनपुर पहुंचे. उन्होंने यहां 10 हजार करोड़ की योजनाओं का उपहार दिया. इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में 2014 में राष्ट्रीय राजमार्ग कुल 7643 किलोमीटर था. यह अब बढ़कर 13 हजार किलोमीटर हो गया है. इस मौके पर राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश यादव भी मौजूद थे.
अमेरिका जैसी सड़कों का वादा पूरा
केंद्रीय मंत्री ने मिर्जापुर में कहा कि 2024 तक अमेरिका जैसी सड़कें बनाने का वादा किया था, जिसे पूरा कर दिया है. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री व अनुप्रिया पटेल, यूपी के मंत्री आशीष पटेल, विधायक रत्नाकर मिश्रा, रमाशंकर पटेल भी मौजूद थे. जौनपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इसे मुंबई जैसा चमका देंगे. हम भारत को विकसित राष्ट्र बनाएंगे और ये होकर रहेगा.