UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि पांचवें चरण के मतदान के लिए एक फरवरी को अधिसूचना (नोटिफिकेशन) जारी की जायेगी. इसके साथ ही पांचवें चरण के 12 जिलों में अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती एवं गोण्डा की 61 विधान सभा सीटों के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जायेगी. पांचवें चरण की 61 विधान सभा सीटों में 13 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पांच जनवरी को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार पांचवें चरण में कुल 2,24,77,494 मतदाता हैं. इसमें 1,19,80,571 पुरुष मतदाता, 1,04,95,171 महिला मतदाता तथा 1752 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान का समय प्रातः 07ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक निर्धारित किया गया है.
Also Read: UP Chunav 2022: राजनीतिक दलों को वीडियो वैन से प्रचार के लिए लेनी होगी अनुमति, जानें क्या है नई गाइडलाइंस
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, पांचवें चरण के नामांकन की अन्तिम तिथि 08 फरवरी है. नामांकन की जांच 09 फरवरी को की जायेगी. नाम वापसी की अंतिम तिथि 11 फरवरी निर्धारित की गयी है. मतदान 27 फरवरी को होगा. मतगणना 10 मार्च को होगी.
Also Read: यूपी चुनाव के एग्जिट पोल पर 10 फरवरी से 7 मार्च तक लगी रोक, निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला
एक फरवरी को पांचवें चरण की जिन 61 विधान सभा सीटों के लिये नामांकन की प्रक्रिया प्रारम्भ होगी, उसमें तिलोई, सलोन (SC), जगदीशपुर (SC), गौरीगंज, अमेठी, इसौली, सुल्तानपुर, सदर, लंभुआ, कांदीपुर (SC), चित्रकूट, मानिकपुर, रामपुर खास, बाबागंज (SC), कुण्डा, विश्वनाथ गंज, प्रतापगढ़, पट्टी, रानीगंज, सिराथू, मंझनपुर (SC), चायल, फाफामऊ, सोरांव (SC), फूलपुर, प्रतापपुर, हण्डिया, मेजा, करछना, इलाहाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण, बारा (SC), कोरांव (SC), कुर्सी, राम नगर, बाराबंकी, जैदपुर (SC), दरियाबाद, रूदौली, हैदरगढ़ (SC), मिल्कीपुर (SC), बीकापुर, अयोध्या, गोसाईगंज, बलहा (SC), नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज, भिनगा, श्रावस्ती, मेहनौन, गोण्डा, कटरा बाजार, कर्नलगंज, तरबगंज, मनकापुर (SC) और गौरा विधान सभा सीट शामिल है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्याशी सुविधा वेब पोर्टल suvidha.eci.gov.in के माध्यम से अपना ऑनलाइन आवेदन कर आवेदन पत्र की कॉपी रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष जमा कर सकते हैं. कोविड-19 महामारी के दृृष्टिगत नामांकन के समय किसी भी प्रत्याशी को जुलूस की अनुमति नहीं दी जायेगी.
Posted By: Achyut Kumar