22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में कर्मचारियों का सैलाब

दिल्ली के रामलीला मैदान में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी, सिक्किम से लेकर गुजरात तक से आये लाखों शिक्षक व कर्मचारियों का सैलाब उमड़ पड़ा. सभी ने एक सुर में कहा कि पुरानी पेंशन बहाल करे भारत सरकार, अन्यथा लोकसभा चुनावों में चलेगा वोट फ़ॉर ओपीएस अभियान.

दिल्ली/लखनऊ: पुरानी पेंशन बहाली (Old Pension Scheme) की मांग को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार 1 अक्टूबर को विभिन्न राज्यों के कर्मचारियों का सैलाब उमड़ पड़ा. नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम-एनएमओपीएस (NMOPS) के बैनर तले इस रैली का आह्वान किया गया था. इसमें कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी, सिक्किम से लेकर गुजरात तक से आये लाखों शिक्षक व कर्मचारियों ने एक सुर में कहा कि पुरानी पेंशन बहाल करे भारत सरकार, अन्यथा लोकसभा चुनावों में चलेगा वोट फ़ॉर ओपीएस अभियान.

दो दिन पहले से जुट रही थी कर्मचारियों की भीड़

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर रामलीला मैदान दिल्ली में आयोजित रैली में दो दिन पहले से ही विभिन्न राज्यों के कर्मचारी व उनके नेता पहुंचे शुरू हो गये थे. रविवार 1 अक्टूबर को भी शिक्षक व कर्मचारी रामलील मैदान पहुंचना शुरू हो गये थे. दिल्ली रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन से रामलीला मैदान की ओर जाने वाली की सड़कों पर NMOPS/ATEWA के टोपी लगाकर शिक्षक व कर्मचारी ही दिख रहे थे. कर्मचारी न्यू पेंशन स्कीम (NPS), निजीकरण भारत छोड़ो, पुरानी पेंशन बहाल करो, NMOPS जिंदाबाद, अटेवा जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. अलग राज्यों के कर्मचारियों ने अपने अपने अंदाज में सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे थे.

भारत आर्थिक महाशक्ति तो क्यों नहीं दे सकते पेंशन: विजय बंधु

एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पेंशन पुरुष विजय बंधु ने पेंशन शंखनाद महारैली को संबोधित करते हुए कहा कि जब पश्चिम बंगाल, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल कर सकते हैं तो विश्व में आज भारत आर्थिक महाशक्ति के रूप में स्थापित हो चुका है तो वह अपने कर्मचारियों को पेंशन क्यों नहीं दे सकता है. अगर सरकार ने पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल नहीं की तो आने वाले चुनाव में वोट फ़ॉर ओपीएस (Vote For OPS) अभियान चलाकर पुरानी पेंशन बहाल कराएंगे.

विजय बंधु के आह्वान पर कर्मचारी जोश से लबरेज होकर जो OPS बहाल करेगा, वही देश पर राज करेगा नारेबाजी कर रहे थे. कर्मचारी रंग-बिरंगी टी-शर्ट पहन कर पुरानी पेंशन बहाली के नारे लग रहे थे. रामलीला मैदान की तैयारी दिल्ली NMOPS के संरक्षक डीएन सिंह और दिल्ली एनएमओपीएस के अध्यक्ष अजयवीर यादव ने संभाल रखी थी.

देश का शिक्षक-कर्मचारी जागा, लेकर रहेगा पेंशन: जी स्थित प्रजना

रैली को संबोधित करते हुए तेलंगाना से आए NMOPS के राष्ट्रीय महासचिव जी. स्थित प्रजना ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली के लिये पूरा देश एकजुट हो गया है. अब देश का शिक्षक व कर्मचारी जाग गया है, वह पेंशन लेकर ही रहेगा. चाहे उसके लिये उसे कुछ भी करना पड़े. रैली का सफल संचालन NMOPS के राष्ट्रीय सचिव डॉ. नीरजपति त्रिपाठी ने किया. NMOPS हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के चुनाव में पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दा लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा था. हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक नागरिक ने पुरानी पेंशन बहाल कराने की शपथ ली थी और उन्होंने अपनी शपथ पूरी की.

सीएम अशोक गहलोत ने पेश किया उदाहरण: कोजाराम सियाग

राजस्थान NMOPS के प्रदेश अध्यक्ष कोजाराम सियाग ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुरानी पेंशन बहाल कर पूरे देश में एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया है. हरियाणा पेंशन बहाली संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजेंद्र धारीवाल ने कहा कि पुरानी पेंशन जीवन मरण का प्रश्न है, इसलिए हरियाणा में होने वाले चुनाव में कर्मचारी पुरानी पेंशन को मुद्दा बनाएगा. NMOPS उड़ीसा के सुशांत पांडा ने कहा दिल्ली में पूरे देश के कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिये जो एकजुटता दिखाई है. इसी एकजुटता से पुरानी पेंशन बहाल होगी.

पुरानी पेंशन बहाल करने पर मजबूर होगी सरकार: सुखजीत सिंह

पंजाब से NMOPS के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुखजीत सिंह ने कहा कि आज रामलीला मैदान पर उमड़ी भीड़ प्रधानमंत्री मोदी को पुरानी पेंशन बहाल करने पर मजबूर कर देगी. दिल्ली जीएसटीए के महासचिव अजयवीर यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली में दिल्ली ने हमेशा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है. कर्मचारी पुरानी पेंशन के लिये भारत सरकार पर पूरा दबाव बनाकर पेंशन बहाल कराएगा. यूपी स्वास्थ्य महासंघ के महामंत्री अशोक कुमार ने कहा कि ATEWA /NMOPS ने देश के राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल करवाकर सराहनीय कार्य किया है. अटेवा/NMOPS के कारण ही आज पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दा चुनावी मुद्दा बन गया है.

सिक्किम में पेंशन बहाली की घोषणा: पेमा खांडू

सिक्किम NMOPS की प्रदेश अध्यक्ष पेमा खांडू ने कहा कि सिक्किम के मुख्यमंत्री ने अभी हाल ही पुरानी पेंशन बहाली पर सकारात्मक निर्णय लेते हुए कहा कि हम अपने राज्य में पुरानी पेंशन बहाल करेंगे. बिहार NMOPS के प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय ने कहा कि NMOPS द्वारा बिहार से शुरू की गई NPS निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा का असर बिहार सरकार पर इतना पड़ा है कि अभी हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री ने पुरानी पेंशन पर अपना रुख सकारात्मक दिखाया है. रेलवे फ्रंट अगेंस्ट NPS के अमरीक सिंह ने कहा कि रेलवे का कर्मचारी अब पुरानी पेंशन बहाल करा कर ही दम लेगा.

अंग्रेज सरकार भी देती थी पेंशन, लेकिन अब छिन गयी: राम मूरत यादव

उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के प्रदेश अध्यक्ष राममूरत यादव ने कहा कि आजादी से पहले अंग्रेजी सरकार भी अपने मुलाजिमों को पेंशन देती थी और आजादी के बाद हमारी पेंशन छिन गयी. स्वास्थ्य बमहासंघ के वरिष्ठ नेता अशोक कुमार ने कहा कि पेंशन हर शिक्षक व कर्मचारी का अधिकार है हम इसे लेकर रहेंगे. NMOPS के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और कर्नाटक इकाई के शांताराम तेजा ने कहा कि कर्नाटक में कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर ही सरकार बदली है. NMOPS के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि आज पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे ने पूरे देश को एकता के सूत्र में पिरो दिया है.

सांसद संदीप दीक्षित, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, राकेश टिकैत भी पहुंचे

पेंशन शंखनाद रैली को समर्थन देने के लिट् सुबह से ही विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं का तांता लगा रहा. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सांसद संदीप दीक्षित, दिल्ली से विधायक अरविंदर सिंह लवली, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस अजय कुमार लल्लू , समाजवादी पार्टी के एमएलसी लाल बिहारी यादव, एमएलसी डॉ. मान सिंह यादव, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, बसपा से लोकसभा सांसद श्याम सिंह यादव, महाराष्ट्र जूनी पेंशन के नागपुर से एमएलसी सुधाकर अड़वाले, भारतीय किसान यूनियन के राकेश सिंह टिकैत ने रैली को संबोधित कर पुरानी पेंशन बहाली का समर्थन किया.

झारखंड से विक्रांत सिंह, बिहार से वरुण पांडेय, शशिकांत भी शामिल

झारखंड एनएमओपीएस के अध्यक्ष विक्रांत सिंह, बिहार के अध्यक्ष वरुण पांडेय, महामंत्री शशिभूषण पांडेय, कौशिक कुमार यूनियन सेक्रेटरी बिहार एनएमओपीएस, बिहार से नर्सिंग एसोसिएशन के वरिष्ठ नेता और प्रदेश प्रभारी मनीष मिश्रा, तेलंगाना के महासचिव के.श्रीकांत, मध्य प्रदेश से परमानंद डेहरिया, राजस्थान से जगदीश यादव, मोहन लाल एचरा, महाराष्ट्र स्टेट कन्वेनर सुनील दुधे, हिमाचल प्रदेश के महामंत्री भरत शर्मा, हरियाणा पेंशन संघर्ष बहाली संघ के रिषी नैन, मो. शहबाज आलम इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट भारत सरकार, आयुध निर्माण से प्रेम सागर, दिल्ली से अकील अख्तर, गुजरात से रूरुल जसू भट्ट, उत्तराखंड से अध्यक्ष जीतमणि पैनुली, महामंत्री मुकेश रतूड़ी, उड़ीसा से विजय मल्ल, एनएमओपीएस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रितेश खांडेकर, एनएमओपीएस दिल्ली प्रभारी अरविंद सिंह, ने भी दिल्ली रामलीला मैदान से वोट फॉर ओपीएस की हुंकार भरी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें