लखनऊ. उत्तर प्रदेश के राम नगरी अयोध्या में भव्य और दिव्य मंदिर निर्माण के साथ-साथ यात्रियों की सुविधा के लिए मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम एयरपोर्ट भी तैयार किया जा रहा है. मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम एयरपोर्ट 2200 मीटर लंबे और 45 मीटर चौड़े रनवे का निर्माण कार्य लगभग 95 फीसदी पूरा हो चुका है. जानकारी के अनुसार अगले चरण में इसकी लंबाई बढ़ाकर 3125 मीटर कर दी जाएगी. फिलहाल यहां पर छोटे विमान उतर पाएंगे. यहां से जुलाई में उड़ान सेवा शुरू कर दी जाएगी. श्रीराम एयरपोर्ट पर खराब मौसम और लो विजिबिलिटी के समय भी विमानों के उतरने की सुविधा होगी. इस एयरपोर्ट की निर्माण पर कुल 320 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
अयोध्या एयरपोर्ट का निर्माण श्री राम जन्मभूमि मंदिर को देखते हुए किया जा रहा है. इसीलिए इसकी टाइमलाइन भी राम मंदिर के अनुसार ही घोषित की गई है. जनवरी 2024 में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम एयरपोर्ट पूरी तरह संचालित हो जाएगा. राम मंदिर के मॉडल की तरह एयरपोर्ट का गेट बन रहा है. जो पत्थर राम मंदिर में लग रहे हैं. वहीं एयरपोर्ट के गेट में लगेंगे. एयरपोर्ट के पूरी तरह संचालन के लिए जुलाई 2023 का लक्ष्य रखा गया है. माना जा रहा है कि जुलाई तक अयोध्या में श्रीराम एयरपोर्ट बन जाएगा. इसके बाद सितंबर से विमानों का संचालन शुरू हो जाएगा.
Also Read: अलीगढ़ में आयोजित जूडो क्लटर प्रतियोगिता में पहुंचे 8 जिलों के 213 खिलाड़ी , एसएसपी ने किया खेल का शुभारम्भ
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम एयरपोर्ट के डायरेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि अयोध्या एयरपोर्ट का निर्माण श्री राम जन्मभूमि मंदिर को देखते हुए किया जा रहा है. इसीलिए इसकी टाइमलाइन भी राम मंदिर के अनुसार ही घोषित की गई है. जनवरी 2024 में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम एयरपोर्ट पूरी तरह संचालित हो जाएगा. खास बात यह है कि एयरपोर्ट पर उतरते ही यात्रियों को अयोध्या श्री राम जन्मभूमि मंदिर का एहसास ही नहीं होगा बल्कि उसकी झलक भी दिखाई देगी. राम मंदिर दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ही इस एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है. जुलाई तक श्री राम एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा.