23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi At GBC 4.0: ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में बोले पीएम मोदी-यूपी में अब निवेश का कल्चर

पीएम नरेंद्र मोदी यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 में शामिल हुए. उन्होंने 10 लाख करोड़ क 14 हजार से अधिक निवेश प्रस्तावों का शुभारंभ किया.

लखनऊ: पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यूपी में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 में 10 लाख करोड़ की 14 हजार से अधिक परियोजनाओं का शुभारंभ किया. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश का सांसद हूं, मेरे उत्तर प्रदेश में कुछ होता है तो मुझे सबसे ज्यादा आनंद होता है. आज हजारों प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो रहा है यह जो फैक्ट्रियां लग रही है, यहां उद्योग लग रहे हैं यह यूपी की तस्वीर बदलने वाले हैं मैं सभी निवेशकों को और विशेष कर यूपी के सभी युवाओं को विशेष रूप से बधाई देता हूं.

यूपी के निर्माण के संकल्प के साथ एकजुट हुए
पीएम मोदी ने कहा आज हम यहां विकसित भारत के लिए विकसित उत्तर प्रदेश के निर्माण के संकल्प के साथ एकजुट हुए हैं. इस समय टेक्नोलॉजी के माध्यम से हमारे साथ यूपी की 400 से ज्यादा विधानसभा सीटों पर लाखों लोग इस कार्यक्रम के साथ जुड़े हुए हैं. जो लोग टेक्नोलॉजी से इस कार्यक्रम से जुड़े हैं इन सभी परिवारजनों का भी हृदय से स्वागत करता हूं. उन्होंने कहा कि 7-8 वर्ष पहले हम सोच भी नहीं सकते थे कि उत्तर प्रदेश में भी निवेश का ऐसा माहौल बनेगा. चारों तरफ छीना-झपटी, दंगे की खबरें आती रहती थी. उस दौरान अगर कोई कहता कि यूपी को विकसित बनाएंगे तब शायद कोई सुनने को भी तैयार नहीं होता. आज देखिए लाखों-करोड़ों रुपए का निवेश उत्तर प्रदेश की धरती पर उतर रहा है.

यूपी में रेड कार्पेट कल्चर-पीएम मोदी
यूपी में डबल इंजन की सरकार बने 7 वर्ष हो गए हैं. बीते 7 वर्षों में प्रदेश में रेड टेप के कल्चर को खत्म करके रेट कारपेट कल्चर बन गया है. बीते साथ वर्षों में यूपी में क्राइम काम तो हुआ निवेश कल्चर का विस्तार हुआ है. पिछले 7 वर्षों में यूपी में व्यापार विकास और विश्वास का माहौल बना है. आज के इस कार्यक्रम का आकलन मैं सिर्फ निवेश के लिहाज से नहीं कर रहा हूं, आप सभी निवेशकों के बीच जो आशा दिख रही है, बेहतर विजन की जो उम्मीद दिख रही है. इसका संदर्भ बहुत व्यापक है. आज आप दुनिया में कहीं भी जाए भारत को लेकर अभूतपूर्व पॉजिटिविटी दिख रही है. हर देश भारत की ग्रोथ स्टोरी को लेकर आश्वस्त है.

यूपी में देश की पहली रैपिड रेल
प्रधानमंत्री ने कहा कि डबल इंजन सरकार ने दिखाया है अगर बदलाव की सच्ची नियत है तो उसे कोई रोक नहीं सकता है. बीते कुछ वर्षों में यूपी से होने वाले एक्सपो में बेहतर काम हो रहा है. यूपी देश के सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाला राज्य है. यूपी वह राज्य है जहां सबसे ज्यादा इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं, यहां देश की पहली रैपिड रेल चल रही है, वेस्टर्न और ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का नेटवर्क उत्तर प्रदेश में है. नदियों के विशाल नेटवर्क का इस्तेमाल भी माल वाहक जहाज़ के लिए किया जा रहा है. यूपी में आवाजाही आसान हो रही है. ट्रांसपोर्टेशन तेज और सस्ता हुआ है.

मोदी की गारंटी की देश में चर्चा
पीएम कहा कि आज देश में मोदी की गारंटी की बहुत चर्चा है. जबकि पहले की सरकारें सोचती थी कि देश के नागरिकों का जैसे तैसे गुजारा करने दो. उन्हें हर मूलभूत सुविधा के लिए मजबूर करो. पहले की सरकारी सोचती थी दो-चार बड़े शहरों में सुविधा बनाओ, नौकरियों के अवसर बनाओ. चुनिंदा शहरों में ऐसा करना आसान था. उसमें मेहनत कम लगती थी, इसके कारण देश का बहुत बड़ा हिस्सा विकास से वंचित रह गया. यूपी के साथ भी अतीत में ऐसा ही हुआ है. लेकिन डबल इंजन सरकार ने उस पुरानी राजनीतिक सोच को बदल दिया है. अब हम उत्तर प्रदेश के हर परिवार के जीवन को आसान बनाने में जुटे हैं. जब जीवन आसान होगा तो बिजनेस करना अपने आप में आसान होगा.

पीएम स्वनिधि योजना की चर्चा की
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने गरीबों के लिए चार करोड़ पक्के घर बनाए हैं. शहरों में रहने वाले मध्यम वर्गीय परिवारों को अपना घर का सपना पूरा करने के लिए 60 हजार करोड रुपए की मदद की है. इससे शहरों में रहने वाले 25 लाख मध्यम वर्ग के परिवारों को ब्याज में छूट मिली है. इसमें से डेढ़ लाख लाभार्थी परिवार यूपी के हैं. उन्होंने कहा कि 22 लाख रेहड़ी- पटरी वालों को पीएम स्वनिधि योजना का लाभ मिला है. इस योजना ने रेहड़ी पटरी वालों की खरीद की शक्ति को भी बढ़ा दिया है. एक और अध्ययन ने पता चला है पीएम स्वनिधि योजना के करीब 75% लाभार्थी दलित, पिछड़े और आदिवासी भाई बहन है. इनकों बैंकों से कोई मदद नहीं मिलती थी, न उनके पास बैंकों को देने के लिए कोई गारंटी थी. आज उनके पास मोदी की गारंटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें