Lakhimpur Kheri News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. आईजी लक्ष्मी सिंह ने भी हिंसा मामले में दो लोगों के बयान को दर्ज करने की पुष्टि की है. इसी बीच पुलिस ने आशीष मिश्रा को पूछताछ के लिए बुलाया है. आशीष मिश्रा को 8 अक्टूबर को पुलिस के सामने मौजूद होने के निर्देश दिए गए हैं. आशीष मिश्रा केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे हैं. उन पर लखीमपुर में रविवार को किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का आरोप है.
लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच कर रही पुलिस ने गुरुवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के लखीमपुर खीरी के आवास पर नोटिस चिपकाया है. जिसमें अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को पुलिस के सामने 8 अक्टूबर को उपस्थित होने को कहा गया है. नोटिस में जिक्र है कि 8 अक्टूबर की सुबह दस बजे आशीष मिश्रा को रिजर्व पुलिस लाइंस खीरी के क्राइम ब्रांच ऑफिस उपस्थित होकर बयान दर्ज कराना है.
Uttar Pradesh Police pastes notice outside the residence of Union Minister Ajay Kumar Mishra in Lakhimpur Kheri, asking his son Ashish Mishra to appear before it on Oct 8 in connection with the violence pic.twitter.com/HR7sm1b2K7
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 7, 2021
इसके पहले आईजी लक्ष्मी सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया था कि हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को पूछताछ के लिए समन भेजने की तैयारी की जा रही है. आशीष मिश्रा से पूछताछ के दौरान उनका बयान दर्ज किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी. अगर आशीष मिश्रा पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं होते हैं तो पुलिस कोर्ट जाएगी और कानून के तहत कार्रवाई करेगी. लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर जो एफआईआर दर्ज की गई है उसमें आशीष मिश्रा समेत कई लोगों के नाम शामिल हैं.
लखीमपुर में गृह राज्यमंत्री और सांसद अजय मिश्र टेनी के घर नोटिस चिपकाई गई.#LakhimpurKheri #LakhimpurKheriMassacre #YogiAdityanath pic.twitter.com/OXFMLphbKx
— Prabhat Khabar UP (@prabhatkhabarup) October 7, 2021
लखीमपुर खीरी हिंसा में आशीष मिश्रा को आरोपी बताया जा रहा है. दूसरी तरफ उनके पिता और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी बेटे पर लगाए जा रहे आरोपों को खारिज करते रहे हैं. अजय मिश्रा टेनी का कहना है कि उनके बेटे को बेवजह फंसाया जा रहा है. घटना के वक्त ना तो वो और ना ही उनका बेटा मौके पर मौजूद था. बुधवार को भी अजय मिश्रा टेनी ने कहा था कि वो किसी भी जांच एजेंसी का सामना करने के लिए तैयार हैं. इसी बीच आशीष मिश्रा को पुलिस ने 8 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है.