13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prayagraj Kumbh Mela: प्रयागराज महाकुंभ को लेकर तैयारियां तेज, रेलवे चलाएगा 1200 मेला स्पेशल ट्रेनें

Prayagraj Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ के लिए रेलवे 1200 मेला स्पेशल ट्रेनें चलाएगा. इन ट्रेनों को मुख्य स्नान पर्वों पर चलाया जाएगा. 2019 के कुंभ में रेलवे ने 800 मेला स्पेशल ट्रेन चलाई थीं जिनमें 8 डिब्बे लगते थे.

Prayagraj Kumbh Mela 2025: लखनऊ , प्रयागराज में 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ के लिए रेलवे 1200 मेला स्पेशल ट्रेनें चलाएगा. इन ट्रेनों को मुख्य स्नान पर्वों पर चलाया जाएगा. 2019 के कुंभ में रेलवे ने 800 मेला स्पेशल ट्रेन चलाई थीं जिनमें 8 डिब्बे लगते थे. इस बार महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या 40 करोड़ के पार जा सकती है जिसके कारण ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी गई है. ये ट्रेनें 16 डिब्बों की होंगी. कुंभ के मद्देनजर प्रयागराज के 9 स्टेशनों पर करीब 800 करोड़ रुपये से यात्री सुविधाओं को विस्तार किया जा रहा है. कुंभ से जुड़े सभी कार्य अक्टूबर 2024 तक पूरे कर लिए जाएंगे. इसके साथ ही रेलवे ने कुंभ के लिए विशेष पर्यटक ट्रेनों का संचालन करने का भी निर्णय लिया है. कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ का अंदाजा लगाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद भी ली जाएगी , जिससे अचानक भीड़ बढ़ने और भगदड़ जैसी स्थितियों से निपटा जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें