UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. सियासी पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. कांग्रेस भी अपनी खोयी हुई साख को हासिल करने की कोशिश में लगी हुई है. इसी कड़ी में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मध्य प्रदेश से विधायक और वरिष्ठ नेताओं की मांग की है. ऐसा माना जा रहा है कि ग्वालियर, चंबल, विंध्य और बुंदेलखंड से अधिक संख्या में कांग्रेस नेता यूपी आएंगे. इनमें मौजूदा और पूर्व विधायक भी शामिल हैं.
दरअसल, यूपी में करीब 50 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जो मध्य प्रदेश की सीमा के पास स्थित हैं. दोनों राज्यों के लोगों का आपस में पारिवारिक रिश्ता भी है. पिछले विधानसभा चुनाव 2017 में भी मध्य प्रदेश से कांग्रेस के नेता यूपी में सक्रिय थे. दिग्विजय सिंह, अरुण यादव और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस की ओर से यूपी में पार्टी का प्रचार किया था. इस बार कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल को राष्ट्रीय सचिव बनाकर यूपी भेजा है.
Also Read: प्रियंका गांधी ने महिलाओं वाला घोषणापत्र किया जारी, आधी आबादी को सशक्त बनाने का बताया जरिया
मीडिया सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय संगठन के निर्देश पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधायकों और वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करके सूची तैयार कर रहे हैं. इसे जल्द ही केंद्रीय संगठन को भेजा जाएगा. यूपी यूपी कांग्रेस कमेटी यह तय करेगी कि चुनाव में इन नेताओं का उपयोग कैसे, कहां और कब करना है.
गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने घोषणा की है कि अगर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. उत्तर प्रदेश के चुनाव में भी किसानों की कर्ज माफी का मुद्दा जोर-शोर से उठाने की उम्मीद है. इसके अलावा, प्रियंका गांधी ने पार्टी का महिला विशेष घोषणा पत्र भी जारी किया है, जिसमें महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 40 प्रतिशत आरक्षण और 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा देने की बात कही गई है.
Posted By: Achyut Kumar